उत्तर प्रदेश के पूर्व जदयू सांसद धनंजय सिंह मुश्किल में, धनंजय के खिलाफ मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के पूर्व जदयू सांसद धनंजय सिंह मुश्किल में, धनंजय के खिलाफ मामला दर्ज
Photo
social share
google news

UP CRIME NEWS: जद-यू के राष्ट्रीय महासचिव एवं बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके 12 समर्थकों के खिलाफ गलत तरीके से भीड़ जुटाने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान से कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा तक ‘जन एकता’ रैली निकाली थी। रैली में बहुत भीड़ इकठ्ठा की गई थी। साथ ही, लाउड स्पीकर का अवांछित प्रयोग किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में शकर मण्डी चौकी प्रभारी कंचन पाण्डेय की शिकायत पर धनंजय सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ मंगलवार रात मामला दर्ज किया गया।

ADVERTISEMENT

(PTI)

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜