भाभी के नाजायज़ संबंधों का जाल: लव, सेक्स, ब्लैकमेलिंग और देवर का मर्डर, फ़ैज़ान के इश्क़ में भाभी का खूनी खेल
UP Crime: देवर के क़त्ल में भाभी और भाभी के आशिक़ को गिरफ़्तार किया है। दोनों की गिरफ़्तारी से पुलिस ने लव सेक्स ब्लैकमेलिंग के कॉकटेल का खुलासा किया है।
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Murder: ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने क़त्ल के एक मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने देवर के क़त्ल में भाभी और भाभी के आशिक़ को गिरफ़्तार किया है। दोनों की गिरफ़्तारी से पुलिस ने लव सेक्स ब्लैकमेलिंग के कॉकटेल का खुलासा किया है।
लव सेक्स ब्लैकमेलिंग का कॉकटेल
दरअसल बीती 5 जनवरी को मोदीनगर पुलिस को बिशोखर गांव में एक 34 साल के युवक पवन की हत्या की खबर मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दौरा किया। मोदीनगर पुलिस ने सर्विलांस और सीडीआर इन्वेस्टीगेशन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मैनुअल इन्पुट के ज़रिये क़त्ल खुलासा कर दिया। पुलिस को जाँच में पता चला कि पवन की फ़ैज़ान से बात होती थी। पुलिस ने फ़ैज़ान को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। फ़ैज़ान ने तोते की तरह हत्या की पूरी कहानी खोल कर रख दी।
ADVERTISEMENT
भाभी का इश्क़ देवर की ब्लैकमेलिंग
पूछताछ के दौरान आरोपी फ़ैज़ान ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली दीपा से जिस्मानी रिश्ते हैं। दीपा का पति करीब डेढ माह से बैंगलोर में नौकरी कर रहा है। इसी दौरान दीपा के अवैध संबंध पडोस में रहने वाले मेडीकल संचालक फैजान से हो गये थे, इसकी जानकारी करीब 07-08 दिन पहले दीपा के देवर यानी मृतक पवन को हो गयी थी।
ADVERTISEMENT
अवैध संबंधो की ख़बर फैलाने की धमकी
ADVERTISEMENT
जिसके बाद पवन अपनी भाभी और फ़ैज़ान को ब्लैकमेल करने लगा। रुपये न देने पर इन दोनो के अवैध संबंधो की ख़बर सभी के सामने उजागर करने की धमकी देने लगा। इसके बाद भाभी दीपा व फैजान ने मिलकर पवन की हत्या की योजना बनायी और 4 जनवरी की देर रात में योजना के मुताबिक़ दीपा ने पवन को पहले छत के उपर बने कमरे में जाने के लिये बोला।
सर्जिकल ब्लैड व खून से सनी दीपा की शॉल बरामद
छत पर बने कमरे में पहुंचकर पहले दीपा ने पवन के गले पर सर्जिकल ब्लैड से प्रहार किया। फिर आरोपी फैजान ने पवन के गले पर सर्जिकल ब्लैड से हमला किया जिससे पवन की मौत हो गयी। पुलिस ने दीपा और प्रेमी फैजान को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशादेही पर क़त्ल मे इस्तेमाल 02 सर्जिकल ब्लैड व खून से सनी दीपा की शॉल बरामद कर ली है।
ADVERTISEMENT