बस्ती के मुर्दाघर में लाश की आँख खा गए चूहे, मॉर्चुरी में लड़की के शव से छेड़छाड़, अस्पताल में लाश के साथ क्या हुआ

ADVERTISEMENT

बस्ती के मुर्दाघर में लाश की आँख खा गए चूहे, मॉर्चुरी में लड़की के शव से छेड़छाड़, अस्पताल में लाश ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

बस्ती से संतोष सिंह की रिपोर्ट

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की दयनीय स्थिति आज भी किसी से छिपी नहीं है। भले ही निजाम बदल गया हो मगर स्वास्थ्य सुविधा और व्यवस्था में बहुत कुछ सुधार होना बाकी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 200 किलोमीटर दूर बस्ती जनपद में हेल्थ सिस्टम की ऐसी घोर लापरवाही सामने आई है जिसके सामने आने के बाद यकीनन आप भी दांतो तले उंगली दबा लेंगे। बस्ती के सरकारी अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखी एक युवती के शव के साथ छेड़छाड़ का दावा किया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के शव से आंख निकाल लिया गया है। जिसके बाद सनसनी मच गई और डॉक्टरों के पैनल ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बह रहा था खून, चूहे निकाल ले गए आंख

बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक किशोरी ने अज्ञात कारणों से अपने घर के अंदर कल देर शाम कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद किशोरी के परिजन आनन फानन इलाज के लिए किशोरी को बस्ती के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ देर तक डॉक्टरों ने किशोरी का इलाज किया, कुछ इंजेक्शन दिए लेकिन थोड़ी ही देर बाद किशोरी की मौत हो गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को मर्चरी में रख दिया, ताकि सुबह पोस्ट मार्टम के लिए शव को सुरक्षित रखा जा सके और शव को कोई नुकसान न हो सके। मगर अस्पताल कर्मचारियों की घोर लापरवाही का नतीजा हुआ कि जब किशोरी के शव को मर्चरी से पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया तो परिजन और पुलिस अधिकारी लाश की स्थिति देखकर दंग रह गए।

ADVERTISEMENT

अस्पताल में किशोरी के शव के साथ क्या हुआ

किशोरी के शव की आंख गायब थी, आंख से खून बह रहा था, जैसे किसी ने किशोरी के दोनो आंख को निकाल लिया है। जब कि दबी जुबान में अस्पताल के कर्मचारी कह रहे कि यह कारनामा चूहों ने किया है। पोस्ट मार्टमहाउस में शव की आंख निकलने की बात सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। लाश से आंख निकलने की बात सामने आने के बाद पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारियों ने पीएम रोक दिया और उच्च अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद डॉक्टरों के पैनल ने पूरे मामले की जांच करने के लिए पीएम हाउस पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने शव का परीक्षण किया और मृत किशोरी के परिजनों को बुलाकर सफाई दी कि जहर के असर की वजह से आंख से कुछ तरल पदार्थ निकला है, पूरी आंख सही सलामत है, मगर परिजन इस तर्क से संतुष्ट नहीं हुए और प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की बात कही है।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜