ख़जाने की तलाश में मिली खौफनाक मौत, पत्नी के प्रेमी ने जंगल में कर दिया कत्ल, बीवी की ख़ज़ाने वाली साजिश

ADVERTISEMENT

ख़जाने की तलाश में मिली खौफनाक मौत, पत्नी के प्रेमी ने जंगल में कर दिया कत्ल, बीवी की ख़ज़ाने वाली ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

बाराबंकी से सैयद रेहान मुस्तफ़ा की रिपोर्ट

UP Crime News: बाराबंकी जिला यूपी की राजधानी लखनऊ से करीब 27 किलोमीटर दूर है। इसी बाराबंकी से कत्ल का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पति निकला तो था गुप्त खजाने की तलाश में लेकिन उसको मिली खौफनाक मौत। दरअसल बाराबंकी के असंद्रा थाना इलाके के मल्लूपुर मजरे सूपामऊ गांव में ये वारादात पेश आई। जहां की निवासी सन्तोष कुमारी ने अपने पति अजय शुक्ला के लापता होने का रिपोर्ट लिखवाई। 17 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया गया। अभी पुलिस अजय की तलाश कर ही रही थी कि 19 दिसंबर को रामसनेहीघाट कोतवाली इलाके में प्रताप पुरवा के जंगल में एक शव पाया गया।

खजाने की लालच में मिली मौत

ADVERTISEMENT

पुलिस ने शिनाख्त की तो पता चला कि ये शव असंद्रा के रहने वाले अजय का है। पुलिस ने शक की बिनह पर पांच लोगों के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज कर जांच शुरु की। जांच की पहली कड़ी में पता चला कि लोगों ने नीरज विश्वकर्मा नाम के शख्स का अजय से मिलना जुलना था। नीरज अक्सर अजय के घर आया जाया करता था। पुलिस को कुछ चश्मदीदों ने बताया कि नीरज के साथ ही आखिरी बार अजय को देखा गया था। पुलिस ने घड़ी और मोबाइल की दुकान चलाने वाले नीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 

बीवी की ख़ज़ाने वाली साजिश

ADVERTISEMENT

पता चला कि घर आने जाने के दौरान नीरज का संतोष कुमारी से 6 साल पहले अवैध संबंध हो गया था। ये बात ज्यादा दिनों तक अजय से छुपी नहीं रह सकी। अजय अब संतोष और नीरज के रिश्तों का विरोध करने लगा ये बात दोनों प्रेमी जोड़े को पसंद नही थीं। बीवी की बेवफाई से सदमे में आया अजय शराब के नशे में डूबने लगा। पैसों की तंगी हो गई। जमीन बेचनी पड़ी। इधर बीवी और नीरज का इश्क खुल्लम खुल्ला चल रहा था। अजय ने बीवी को कई बार समझाया लेकिन वो नही मानी। पति की रोकाटोकी से तंग आकर संतोष और नीरज ने अजय को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। अजय पैसों को लेकर परेशान था लिहाजा नीरज ने अजय से कहा कि प्रतापपुर के जंगल में खजाना गड़ा है।

ADVERTISEMENT

प्रेमी ने किया जंगल मे कत्ल

इसी खजाने की लालच देकर नीरज ने अजय को अपने साथ चलने के लिए राजी कर लिया। 17 दिसंबर को अजय को बुलाया गया। प्लान के तहत अजय की पत्नी ने उसका फोन घर पर ही रखवा लिया था ताकि लोकशन ना मिले। खजाने की तलाश में नीरज और मृतक अजय देवीगंज चौराहा से साथ साथ निकले। दोनों के पास मोटर साइकिल थी। नीरज ने अपनी बाइक रास्ते में एक पेट्रोल पंप के पास छोड़ दी। अजय की बाइक पर बैठकर दोनों रामसनेहीघाट क्षेत्र के प्रतापुरवा के जंगल पहुंचे। यहां मौका पाकर नीरज ने अजयय कि सिर पर हेलमेट से कई वार किए। अजय जमीन पर गिर गया। नीरज ने चाकू निकाला और अजय की हत्या कर दी। साजिश का खुलासा होने पर पुलिस ने नीरज और उसकी माशूका संतोष को गिरफ्तार कर लिया है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜