बदायूं में ग्राम प्रधान की सोते समय धारदार हथियार से हत्या, आधी रात में कुल्हाड़ी से काट डाला
UP Crime News: जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र में घर में सो रहे मौजूदा ग्राम प्रधान की धारधार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: यूपी के बदांयू में ग्राम प्रधान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदायूं जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र में घर में सो रहे मौजूदा ग्राम प्रधान की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई। कत्ल की ये वारदात आधी रात को हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना किया।
ग्राम प्रधान की धारधार हथियार से हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि बदायूं जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव लखनपुरा के ग्राम प्रधान शिवचरण लोधी (55 वर्ष) बृहस्पतिवार की रात अपने घर के बरामदे में सो रहे थे, उसी दौरान उनकी किसी ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
रात में कुल्हाड़ी से काट डाला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिवार तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार ने गाँव के ही एक व्यक्ति नन्हे लोधी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT