यूपी के संभल में बुआ भतीजे ने एक साथ की खुदकुशी, जंगल में पेड़ से लटकती मिली लाश, रिश्तों पर सवाल
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती और एक युवक का शव पुलिस ने पेड़ से लटका मिला। दोनों रिश्ते में बुआ-भतीजा बताए जा रहे हैं।
ADVERTISEMENT
UP Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती और एक युवक का शव पुलिस ने पेड़ से लटका मिला। दोनों रिश्ते में बुआ-भतीजा बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस ने जांच शरु कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जंगल में पेड़ पर लटकी युवती
संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि आज गुन्नौर थाना क्षेत्र के गुन्नौर कस्बे के पास स्थित एक भट्टे पर काम करने वाले परिवार की वीना (20) ने पास ही स्थित एक पेड़ पर चुन्नी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
बड़ा सवाल- क्यों दी जान?
एसपी ने बताया कि इससे क्षुब्ध होकर उसके भतीजे राहुल (19) ने भी नजदीक स्थित एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया उक्त मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है ।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT