यूपी के देवरिया में एक करोड़ रुपए की अष्टधातु की मूर्ति बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार
UP Crime News: देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को लगभग एक करोड रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को लगभग एक करोड रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने यहां बताया कि सलेमपुर थाना क्षेत्र में नटवर पुल के पास पुलिस ने एक कार की तलाशी ली गई तो ये खुलासा हुआ।
भगवान बुद्ध की अष्टधातु की एक मूर्ति बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार से भगवान बुद्ध की अष्टधातु की एक मूर्ति बरामद की गई। उन्होंने बताया कि लगभग आठ किलोग्राम वजन की इस मूर्ति की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर रही है।
मूर्ति की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये
सोनकर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रमाकांत कुशवाहा, आकाश यादव, सतीश चंद्र ध्यानी, राधेश्याम गौतम और प्रशांत पाटिल नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि मूर्तियां कहां से लाई गई हैं।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT