अलीगढ़ में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, AMU कैंपस के पास मर्डर

ADVERTISEMENT

अलीगढ़ में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, AMU कैंपस के पास मर्डर
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Aligarh Murder News: शहर के सिविल लाइंस इलाके में बुधवार को एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने संवाददाताओं को बताया कि अधिवक्ता अब्दुल मुग़ीस (48) आज दोपहर अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में सिविल लाइंस क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और बेहद करीब से गोली मार दी। उन्होंने बताया कि अब्दुल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

AMU केंपस के नजदीक हत्या

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में घटना के किसी संपत्ति विवाद से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। इस घटना को लेकर वकीलों ने कचहरी में विरोध प्रदर्शन किया। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आगे की जांच की जा रही है। अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एक व्यक्ति है अब्दुल मुगीश जमालपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं थाना सिविल लाइन अलीगढ़, इनको किसी के द्वारा गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी।

संपत्ति विवाद से जुड़े होने के संकेत 

एक आम रास्ता है यूनिवर्सिटी से लगा हुआ और यहां से बताया गया। हम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। घटना डेंटल कॉलेज के सामने हुई। इनको यहां तत्काल मेडिकल कॉलेज में आया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। उनके भाई से वार्ता हुई है उनके भाई ने बताया कि कुछ साल पहले तक यह प्रॉपर्टी का काम करते थे। किसी रंजिश का हिंट दिया है लेकिन सभी पहलुओं पर हम लोग जांच कर रहे हैं और जल्द ही जो आरोपी हैं उनको हम लोग गिरफ्तार कर लेंगे। 

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜