प्रयागराज में 6 साल के बच्चे का अपहरण, बच्चे की हत्या कर किडनैपर्स ने ठिकाने लगाई लाश
UP News: जिले के यमुनानगर में औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी हल्दी गांव में एक छह वर्षीय बच्चे की सिर पर वार करके हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: प्रयागराज जिले के यमुनानगर में औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी हल्दी गांव में एक छह वर्षीय बच्चे की सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। थाना प्रभारी महेश मिश्र ने बताया कि बुधवार को छह वर्षीय तमीम के पिता कामरान ने थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रयागराज में 6 साल के बच्चे का अपहरण
उन्होंने बताया कि आज सुबह कामरान के घर के पीछे तमीम का शव पाया गया। मिश्र ने बताया कि संभवत: बच्चे के सिर पर किसी पत्थर से वार किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।
ADVERTISEMENT
बच्चे के सिर पर पत्थर से वार
जानकारी के मुताबिक कामरान के दो बेटे हैं। जिनमें तमीम 6 साल का और बड़ा बेटा तनवीर है। बुधवार से तमीम अचानक लापता हो गया था। कामरान का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस कातिलों की तलाश में आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT