यूपी के बलरामपुर मौसा बना कातिल, बच्चों के झगड़े में 7 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या की
UP Crime murder Balrampur: बच्चों के बीच हुए विवाद से नाराज होकर सात साल की एक बच्ची की उसके मौसा ने गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को एक पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया।
ADVERTISEMENT
UP Crime murder Balrampur: यूपी के बलरामपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच हुए विवाद से नाराज होकर सात साल की एक बच्ची की उसके मौसा ने गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को एक पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मौसा ने गला दबाकर हत्या कर दी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने बताया कि शिया (सात) करीब दो महीने पहले अपनी मां के साथ नोमकोनी स्थित अपने मौसा कर्ण सोनी के घर आई थी तथा बृहस्पतिवार शाम वह खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई एवं शुक्रवार को बालागंज नहर के पास उसका शव मिला। उन्होंने बताया कि लापता लड़की की तलाश के दौरान पुलिस को कुछ चीजें हाथ लगीं, जिसके आधार पर कर्ण सोनी (30) को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।
शव को एक पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया।
पुलिस को पूछताछ में यह पता चला कि शिया अक्सर खेलते समय कर्ण वर्मा की बच्ची को मार देती थी जिससे वह नाराज रहता था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम वह घर के बाहर खेल रही शिया को घुमाने ले गया और बालागंज की नहर के पास सुनसान जगह पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव पानी भरे गड्डे में फेंक दिया। एसपी ने कहा कि हत्यारे की निशानदेही पर लड़की की चप्पल बरामद कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT