गाज़ीपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, मुख्तार के साले शरजील रज़ा आतिफ का खाता सीज, 28 लाख बेनामी धन ज़ब्त
Mukhtar: आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशा अंसारी का छोटा भाई शरजील रज़ा उर्फ आतिफ है जो फ़िलहाल जेल में है।
ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansar: ग़ाज़ीपुर पुलिस ने माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी पर एक और चोट की है। पुलिस ने मुख्तार के साले शरजील रज़ा आतिफ का खाता सीज किया है। खाते में 28 लाख बेनामी धन ज़ब्त किया गया है। बेनामी सम्पत्ति लगभग 28 लाख रुपये गैंगेस्टर एक्ट केस से सम्बन्धित है।
आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशा अंसारी का छोटा भाई शरजील रज़ा उर्फ आतिफ है। मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है शरजील रज़ा उर्फ आतिफ, शरजील रज़ा अपराधिक मामलों में पहले से ही जेल में बंद है।
गाज़ीपुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर शरजील रज़ा के ऊपर कार्यवाही की दी है जानकारी, कुर्की की कार्यवाही भी होगी। थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा IS-191 गैंग के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी के सगे साले सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा द्वारा अपने संगठित अपराध के माध्यम से अपने सहयोगी रिस्तेदार के बैंक खाते में जमा बेनामी सम्पत्ति लगभग 28 लाख रुपये गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित है, को फ्रीज कराया गया।
ADVERTISEMENT
ग़ाज़ीपुर पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि:
पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में विवेचक/थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त करते हुए मु0अ0सं0 236/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त/गैंग सरगना सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा द्वारा अपने संगठित अपराध के माध्यम से अपने सहयोगी/रिस्तेदार के बैंक खाते में जमा बेनामी सम्पत्ति लगभग 28 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया, उक्त बेनामी सम्पत्ति को धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। ज्ञातव्य है कि सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा, IS-191 गैंग के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानउल्लाह अंसारी नि0 दर्जी टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर का सगा साला है। वर्तमान में जिला कारागार लखनऊ में उक्त अभियोग में निरुद्ध है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण की अन्य नामी व बेनामी सम्पत्ति के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
ADVERTISEMENT