UP Crime: मेरठ में 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, दोस्तों पर हत्या का शक

ADVERTISEMENT

UP Crime: मेरठ में 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, दोस्तों पर हत्या का शक
social share
google news

Meerut Murder Case: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में लगातार हत्या (Murder) की घटनाओं का सिलसिला जारी है। मेरठ में रविवार को भी एक 12वीं के छात्र (Student) की चाकू से गोदकर (Stabbing) हत्या कर दी गई। मरणासन्न छात्र को उसके ही दो दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक युवक के दोस्त राजदीप को बुलाकर ले गए थे। यह छात्र नगला हरेरु का रहने वाला था। राजदीप गांव के इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र था और रविवार की शाम को उसके दोस्त उसे घर से ले गए थे। देर रात हो गई तब भी वह घर वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने तलाश शुरु की।

रविवार देर रात राजदीप के परिजनों को पता चला कि राजदीप को घायल हालत में अस्पताल लाया गया है। जानकारी मिली कि उसके दो दोस्त अस्पताल लेकर अस्पताल पहुंचे था। शुरुआती जांच में युवक को गोली लगने की बात की जा रही है जबकि उसके शरीर पर शार्प वेपन इंजरी नजर आ रही है।

ADVERTISEMENT

मृतक राजदीप के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम मृतक को अस्पताल लाने वाले कुंडा गांव निवासी दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

राजदीप की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। रादीप अपने परिवार में सबसे छोटा था। वहीं इस मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह का कहना है हिरासत मे लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है दोनों के ही अलग-अलग बयान हैं उन्होंने बताया कि छीना झपटी में गोली चल गई और गोली उसको लग गई। जबकि प्रथम दृष्टया ये हत्या किसी धार हथियार से हत्या होना प्रतीत हो रहा है जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜