UP Crime: मऊ में बीडीसी सदस्य को लाठी-डंडो से पीट-पीट कर मार डाला, 3 लोग घायल
Mau Murder: बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में थे और विवाद के चलते बीडीसी सदस्य पर जानलेवा हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT
मऊ से दुर्गा किंकर की रिपोर्ट
Mau BDC Member Murder: सोमवार दिवाली की रात मऊ (Mau) के पड़री गांव में दबंगों ने बीडीसी सदस्य (BDC Member) अजीत की हत्या (Murder) कर दी। आरोपियों ने शराब के नशे में लाठी डंडे से पीट-पीटकर बीडीसी सदस्य को मौत के घाट उतार दिया। बीडीसी सदस्य के परिवार के 03 अन्य लोग इस हमले में घायल हो गए हैं। घायलों को पहले मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बीडीसी सदस्य के कत्ल की जानकारी होते ही देर रात जिले के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और पूरे मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस की टीमों ने परिजनों से पूरी घटना के बाबत जानकारी भी इकट्ठा की है। घटना के बाद पूरे परिवार में खौफ का माहौल है।
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी इसी गांव के रहने वाले हैं और शराब के नशे में किसी बात को लेकर अजीत और आरोपियों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था। देखते ही देखते यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। इस पूरे मामले में दूसरे पक्ष के भी कुछ लोगों को चोटें आई हैं। यह घटना मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव में देर रात हुई है।
वहीं इस हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्ष गांव में आसपास के रहने वाले लोग हैं। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। इस हत्याकांड में कोई अन्य एंगल नहीं है। शराब के नशे में ही यह सब हुआ है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT