UP Crime: दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर काटा पहले प्रेमी का गला, प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार
Hapur Murder: प्रेमिका ने प्रेमी से संबंध तोड़ लिए और किसी दूसरे युवक से प्यार करने लगी, पहले प्रेमी ने प्रेमिका को परेशान करना शुरु किया तो उसका गला काट दिया गया।
ADVERTISEMENT
Hapur Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में 29 सितंबर 2022 की सुबह मेरठ बाईपास के पास एक अज्ञात (Unknown) युवक का गला कटा (Beheaded) शव मिला था। तभी से हापुड़ देहात पुलिस जांच में जुट गई थी। पुलिस जांच में मृतक की पहचान बिजनौर के दरियापुर गांव के ऋषिपाल सैनी के रूप में हुई थी। जिसके बाद महज 4 दिन की जांच के बाद हापुड़ देहात पुलिस व सर्विलांस टीम हापुड ने एक युवती सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।
मृतक ऋषिपाल की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका ज्योति ने अपने नए प्रेमी व उसके एक दोस्त के साथ मिल कर की थी। पुलिस को मेरठ बायपास पर धनौरा गांव के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने जब इसमें जांच की तो मृतक की पहचान जेब से मिले रेल टिकट के जरिए की गई।
दरअसल मृतक ऋषि पाल का अपने ही गांव की रहने वाली ज्योति से पिछले डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन ज्योति अब शोएब नामक युवक से प्रेम करने लगी थी। यही वजह है कि ज्योति ने ऋषि पाल से बात करना बंद कर दिया था। जिसके बाद ऋषि पाल उसको अपने डेढ़ साल के संबंध का हवाला देकर बदनाम करने की धमकी देने लगा।
ADVERTISEMENT
यह बात ज्योति ने अपने दूसरे प्रेमी शोएब से बताई तो ज्योति व उसके प्रेमी ने अपने तारिक नाम के दोस्त के साथ मिलकर श्रषि को सबक सिखाने की प्लानिंग की। योजना के अनुसार 28 सितंबर 2022 को ज्योति ने ऋषि पाल को फोन कर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन बुलाया जहां ऋषि पाल को कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिसके बाद ऋषिपाल बेहोश हो गया।
बेहोशी की हालत में रिषी को ऑल्टो कार में बैठाकर दिल्ली से मेरठ बायपास के सुनसान इलाके में पहुंच गए। जहां तीनों लोगों ने मिलकर ऋषिपाल की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी और शव को बाजरे के खेत में फेंक कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी ज्योति व शोएब को चांदपुर बिजनौर से तो वहीं इसके दोस्त तारिक को नोएडा सेक्टर 70 से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल लाल रंग की अल्टो कार, घटना में प्रयुक्त चाकू, चार मोबाइल फोन, मृतक के हाथ का कड़ा व एक ब्लूटूथ ईयरफोन भी बरामद किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT