गाजीपुर का लाल इश्क: पत्नी ने कहा चॉकलेट खिलाओ, चॉकलेट लेने गए पति को प्रेमी से मरवा दी गोली, कातिल बीवी की कहानी झकझोर देगी

ADVERTISEMENT

गाजीपुर का लाल इश्क: पत्नी ने कहा चॉकलेट खिलाओ, चॉकलेट लेने गए पति को प्रेमी से मरवा दी गोली, कातिल...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

गाजीपुर से विनय कुमार सिंह की रिपोर्ट

UP Murder News: दिनदहाड़े हुई मोबाइल विक्रेता स्वतंत्र भारती की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यूपी के गाजीपुर जिले में कत्ल का खौफनाक मामले सामने आया है। खानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिधौना के पास सड़क पर दिनांक 29 सितंबर को बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हुई थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का सफल अनावरण करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने कत्ल में शामिल दो हत्या आरोपियों और मास्टर माइंड एक युवती के गिरफ्तार किया है। 

पति, पत्नी और वो वाली साजिश

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो अदद तमन्चा .315 बोर चालू हालत में मय दो जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की है। जबकि एक मुख्य अभियुक्त वीरू अभी भी फरार है।  एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मोबाइल कारोबारी की हत्या अवैध संबंधों का नतीजा है। हत्या की साजिश बीवी ने रची थी। मृतक की पत्नी ने इस बात को कबूला है कि ये शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी। जबकि वो किसी और युवक से प्रेम करती थी। दरअसल मृतक की पत्नी कंचन गिरी का वीरू नामके लड़के से विवाह के पहले से संबंध था और मार्च में घर वालों के दबाव कंचन की शादी स्वतंत्र भारती से हुई थी।  

ADVERTISEMENT

चाकलेट लेने गए पति की हत्या

इस बीच भी उसके संबंध वीरू और उसके साथियों से बने रहे। वारदात वाले दिन कंचन ने पति स्वतंत्र को दुकान बंद करने के बाद अपने दोस्त वीरू के पास से रखी चॉकलेट लाने के लिए भेजा था लेकिन वहीं रास्ते में वीरू और उसके दो साथियों गोविंद यादव और गामा बिंद ने स्वतंत्र को गोली मार दी और फरार हो गए थे।  पुलिस जांच और मोबाइल सर्विलांस में इन सारी बातों का खुलासा हुआ और मृतक की पत्नी कंचन के मोबाइल कॉल डिटेल्स से भी कई तथ्य खुलकर सामने आए तो पूछताछ में कंचन ने भी पति की हत्या की कहानी कबूल ली। फिलहाल पुलिस ने दो हत्यारों गोविंद यादव और गामा बिंद के साथ साजिश करता पत्नी कंचन को गिरफ्तार कर लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜