UP Crime: प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका और पिता को मार डाला, मां की हालत गंभीर

ADVERTISEMENT

UP Crime: प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका और पिता को मार डाला, मां की हालत गंभीर
social share
google news

UP Crime News: यूपी के एटा जिले में पिता (Father) और पुत्री (Daughter) की हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमलावर ने लोहे की रॉड (Iron Rod) से पिता और पुत्री की हत्या (Murder) की है। इस हमले में मां गंभीर रुप से घायल हैं जिन्हे हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर इस पूरी घटना की जांच में जुट गए हैं।

पुलिस अफसरों का कहना है कि इस केस में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दरअसल एटा के जसरथपुर इलाके के नगला गलोक गांव में अंतराम के घर पर हमलावर छत के रास्ते घुस आ। बदमाशों ने लोहे की रॉड से अंतराम और मनीषा और उसकी पत्नी फूल  की बुरी तरह पिटाई करनी शुरू कर दी।

बुरी तरह घायल होने से मौके पर ही अंतराम और मनीषा की मौत हो गई। पत्नी फूल श्री गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम पर भिजवा दिया है।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी पुनीत ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतका के साथ उसके प्रेम संबंध थे और फोन पर उसे बातचीत होती थी लेकिन मृतका फोन पर अन्य लड़कों से भी बात किया करती थी। काफी मना करने के बावजूद भी मृतका ने पुनीत की बात नहीं मानी तो गुस्से में आग बबूला हो हत्यारोपी मृतका के घर पहुंच गया और उससे भला बुरा कहने लगा।

मृतका और उसके परिजनों ने पुनीत का विरोध किया तो वो गुस्से में आगबबूला हो गया। जिसके बाद उसने प्रेमिका और उसके मां-बाप की लोहे की रॉड से पिटाई शुरू कर दी जिसमें युवती और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर अवस्था में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜