'फेशियल' करवाने निकला दूल्हा घर नहीं लौटा, दुल्हन पक्ष ने बजा दी दूल्हे के घरवालों की 'बैंड'

ADVERTISEMENT

'फेशियल' करवाने निकला दूल्हा घर नहीं लौटा, दुल्हन पक्ष ने बजा दी दूल्हे के घरवालों की 'बैंड'
बारात जाने से पहले दूल्हा फेशियल करवाने निकला और फिर हो गया फरार
social share
google news

Devaria Groom Missing: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक बेहद चौंकानें वाला दिलचस्प मामला सामने आया और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ये किस्सा एक ऐसे दूल्हे का है जो शादी वाले रोज ही घर से ये कहकर निकला कि वो फेशियल करवाने जा रहा है, लेकिन उसके बाद किसी ने भी उसकी सूरत नहीं देखी। 

कहां ग़ायब हुआ दूल्हा

दूल्हा फरार हो गया या फिर उसे कोई बहला फुसलाकर ले गया या फिर उसे किसी ने अगवा कर लिया, अभी तक ये बात सामने नहीं आई। अलबत्ता सुबह से शाम तक दूल्हे को ढूंढ़ने के बाद उसकी शादी जरूर टूट गई और घरवालों को शादी से पहले तिलक और सगाई के दौरान जो लड़की वालों की तरफ से सामान दिया गया था उसे वापस भी करना पड़ा। 

फेशियल कराने निकला था घर से

ये किस्सा देवरिया के थाना बघौचघाट इलाके में आने वाले एक गांव का है। यहां एक लड़के की शादी तय हुई। 6 जून को उसका तिलक समारोह भी हो गया। 11 जून को उसकी बारात जानी थी। कुशीनगर से फाजिलनगर के एक गांव में। बारात जाने की और शादी की सारी तैयारी भी हो चुकी थी। दरवाजे पर बैंड वाले भी आ चुके थे। बस बारात निकलने में एक घंटा बाकी था तभी दूल्हे ने कहा कि वो फेशियल कराने जा रहा है। आधे घंटे में लौट आएगा। उसके बाद वो फिर घर नहीं लौटा। 

ADVERTISEMENT

दूल्हा गायब घरवालों परेशान

दूल्हे के इस तरह लापता होने से उसके घरवाले परेशान हुए। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि अब सबको क्या जवाब दें। रिश्तेदारों को क्या कहकर वापस लौटाएं। और सबसे बड़ी बात लड़की के घरवालों को क्या कहकर मनाएंगे। 

दुल्हन के घरवालों ने बजाई 'बैंड'

देखते ही देखते ये बात दूल्हे के द्वार से होती हुई चार लोगों के जरिए दुल्हन के दरवाजे तक जा पहुँची। बैंड बाजा वाले भी घर के बाहर सजधजकर तैयार बैठे थे, लेकिन बैंड बजाने का महूर्त ही नहीं बना, अलबत्ता दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के घरवालों की बैंड जरूर बजा दी। 

ADVERTISEMENT

लिखकर दो तब मानेंगे

बहुत हंगामा हुआ...दूल्हे के घरवालों ने तो यहां तक कहां की दूल्हे के छोटे भाई के साथ वो शादी करके इसका हर्जाना भर सकते हैं लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद लड़के के घरवालों को तिलक में चढ़ाया हुआ सारा सामान और कैश वापस करना पड़ा।खूब पंचायत हुई तब बाकायदा लिखा पढ़ी के बाद एक स्टॉम्प पेपर पर गवाहों की मौजूदगी में सारा सामान दर्ज कराया गया और उसे लड़की वालों को वापस किया गया तब जाकर मामला शांत हुआ। 

ADVERTISEMENT

अब दूल्हे को लेकर हो रही काना फूसी

अब गांव में ये बात चल रही है कि लड़के का किसी के साथ अफेयर था इसलिए वो शादी से पहले ही भाग निकला। इस बात को चार दिन गुज़र चुके हैं लेकिन दूल्हा अभी तक नहीं लौटा है। घरवालों परेशान हैं लेकिन पुलिसवाले कह रहे हैं जब शिकायत लिखवाई जाएगी तब देखा जाएगा। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜