राजा भैया की तरह लैविश स्टाइल में रहना चाहती हैं पत्नी भानवी सिंह, 10 लाख रुपये महीने गुज़ारा भत्ता की माँग!

ADVERTISEMENT

राजा भैया की तरह लैविश स्टाइल में रहना चाहती हैं पत्नी भानवी सिंह, 10 लाख रुपये महीने गुज़ारा भत्ता...
Photo
social share
google news

RAJA BHAIYA WIFE CASE: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली फैमिली कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए अर्जी दाखिल की है। भानवी सिंह की तरफ से 10 लाख रुपए महीना गुजारा भत्ता के तौर पर डिमांड की गई है। भानवी सिंह ने राजा भैया की लाइफ स्टाइल का जिक्र करते हुए लिखा कि वो महंगे ब्रांड RIMOWA के सूटकेस, महंगे perfume, footwear के शौकीन है। भानवी ने कहा कि राजा भैया

Ferragamo, Gucci और Versace जैसे ब्रांड्स के शौकीन है। अर्ज़ी में कहा कि राजा भैया के कपड़े The East West Designs, Jaipur में सिलते बनते है। रघुराज प्रताप सिंह के चश्मे Mont Blanc, Gucci, Versace के होते हैं। अर्ज़ी में कहा कि वो भी राजा भैया की तरह लाइफस्टाइल और बेती कोठी और रामायण कोठी की तरह ही वह भी रहना चाहती हैं।

सुप्रीम कोर्ट की बेंच द्वारा क्लोजर रिपोर्ट को मान्यता दिए जाने के बाद हाई कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया गया था। हाई कोर्ट ने तब ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने राजा भैया और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट खारिज कर दी थी और जांच जारी रखने का आदेश दिया था।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜