दो दिन से लापता युवती की तालाब में मिली लाश, गांव के युवक पर लड़की के अपहरण व हत्या का आरोप
UP Crime Big News: युवती के पिता ने 25 अक्टूबर को थाने में इस आरोप के साथ मुकदमा दर्ज कराया कि गांव का ही एक युवक उनकी लड़की को अपने साथ भगा ले गया है।
ADVERTISEMENT

भदोही से महेश जायसवाल की रिपोर्ट
UP Crime Big News: यूपी के भदोही में दो दिन से गायब युवती का शव तालाब में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। युवती के पिता ने गांव के युवक पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। यह मामला भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा कलां की है। जहां युवती के पिता ने 25 अक्टूबर को थाने में इस आरोप के साथ मुकदमा दर्ज कराया कि गांव का ही एक युवक उनकी लड़की को अपने साथ ले गया है।
तलाब में तैरती लाश
युवक के परिजनों से शिकायत पर तरह तरह की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की। इस दौरान युवती का शव गांव के ही एक तालाब से बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ADVERTISEMENT
अपहरण के बाद हत्या
राजेश भारती, एडिशनल एसपी ने बताया कि शव गांव के ही तालाब में बरामद हुआ है। दो दिन पहले ही चंदूलाल शर्मा ने तहरीर देकर एफआईआर कराया था की गांव के ही आशीष और उसके परिजन लड़की को भगा ले गए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मुख्य आरोपी को भी हिरासत में लेने के लिए पुलिस जुटी है।
ADVERTISEMENT