एक सच्चा-एक झूठा कत्ल, यूपी के भदोही में हॉरर किलिंग, प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की हत्या कर कुएं में फेंका

ADVERTISEMENT

एक सच्चा-एक झूठा कत्ल, यूपी के भदोही में हॉरर किलिंग, प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की हत्या कर कुएं मे...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Daughter Murder: भदोही जिले में एक साल पहले कुएं में मिली किशोरी की लाश के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने किशोरी के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि प्रेम प्रसंग के कारण पिता और भाई ने खाने में जहर देकर और तकिए से गला दबा कर युवती की हत्या की थी। दोनों बाप बेटों ने हत्या के बाद लाश को कुंए में फेंक दिया था। 

एक दूसरे परिवार ने शव को अपनी बेटी बता दिया

इस मामले में मोड़ तब आया जब किशोरी का शव कुएं से मिलने के बाद एक दूसरे परिवार ने उसे अपनी बेटी बता दिया और दो निर्दोषों को हत्या के मामले में जेल भी भेजवा दिया। केस में ट्विस्ट तब आया जब दूसरे घर की गायब लड़की को पुलिस  ने तीन महीने पहले नोएडा से बरामद कर लिया। जी हां उस लड़की को जिसकी हत्या के आरोप में दो निर्दोष जेल काट रहे थे। अब सवाल उठने लगे की कुएं में मिला शव किसका था। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक किशोरी के पिता को खोज निकाला और डीएनए सैंपल मैच होने के बाद कड़ाई से पूछताछ की जिसमे पिता और भाई ने किशोरी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया और उलझी हुई मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा दिया।

उलझी हुई मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा दिया

दरअसल 27 मई 2022 को ऊंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक कुएं से किशोरी का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद गोपीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले श्याम किशोर पांडेय और उसकी पत्नी ने अपनी बेटी बताते हुए शव की शिनाख्त की और हत्या के आरोप में दो निर्दोष युवकों को जेल भिजवा दिया। लेकिन पूरे मामले में जांच में जुटी पुलिस ने चार माह पहले श्याम किशोर की बेटी को नोएडा से बरामद किया। श्याम किशोर को पता था कि उसकी बेटी नोएडा चली गई है लेकिन इसके बावजूद निर्दोष युवकों को फसाने के लिए उसने यह पूरी साजिश रची थी। लेकिन जब उसकी बेटी को पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया तो यह सवाल उठने लगे कि कुएं में जिस किशोरी का शव मिला था वह किसका था और पुलिस तब से ही इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। 

ADVERTISEMENT

कुएं में जिस किशोरी का शव मिला था वह किसका था

पुलिस ने किशोरी का डीएनए सैंपल कलेक्ट कर रखा था और जांच के दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि कुएं से मिला किशोरी का शव प्रयागराज के हंडिया में अरविंद कुमार बिंद की बेटी का है। पुलिस ने अरविंद के डीएनए सैंपल की जांच कराई तो मृतक किशोरी से उसका डीएनए मैच हुआ। पूछताछ में अरविंद ने बताया की शव उसके बेटी खुशबू का था। खुशबू का गांव के ही लड़के से प्रेम प्रसंग था जिससे परिवार के लोग नाराज थे। अरविंद और उसके बेटे ने खुशबू के खाने में पहले जहर मिलाया और जब जहर का असर हुआ तब तकिए से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और शव को कुंए में फेंक दिया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜