UP Crime: गर्लफ्रेंड के लिए तीन करोड़ की धोखाधड़ी, प्रेमिका के साथ ऐश करने के लिए करता था फ्राड!
Basti Cheater Arrested: आरोपी धोखाधड़ी से कमाए गए फ्रॉड के धन से अपनी माशूका के साथ अय्याशी करता था और अय्याशी भी कोई एक- दो लाख की है बल्कि करोड़ों रुपए की होती थी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: कहते हैं कि इश्क अंधा होता है जिसका बानगी यूपी के बस्ती (Basti) में देखने को मिली। यहां ठगी (Fraud) के पीछे एक ऐसे ही बेपनाह इश्क (Love) की दास्तान सामने आई है जिसमें ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की फरमाइश पूरी करने के लिए भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाया। इस महाठग का नाम बजरंग बहादुर सिंह है।
बजरंग धोखाधड़ी से कमाए गए फ्रॉड के धन से अपनी माशूका के साथ अय्याशी करता था और अय्याशी भी कोई एक- दो लाख की है बल्कि करोड़ों रुपए की होती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल यूपी की बस्ती जिले की पुलिस ने ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर ठग और गैंग के सरगना बजरंग बहादुर सिह को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि ठग बजरंग बहादुर अपने साथी राजेश सिह व नरसिंह के साथ मिलकर कई राज्यों मे एटीएम बदल कर धोखाधड़ी करता था और इस तरह धोखाधड़ी करके भोली भाली जनता का पैसा ठग कर अपनी गर्लफ्रैंड के फरमाइश को पूरा करता था। फ्राड से कमाए पैसों से आरोपी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता फिरता था और उसको मंहगे गिफ्ट दिया करता था।
ADVERTISEMENT
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने ये बात कबूल की है कि वो गर्लफ्रेंड के प्यार में ठगी किया करता था। बस्ती की छावनी पुलिस व एस.ओ.जी.की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर शातिर ठग बजरंग बहादुर को टाटा सफारी समेत हनुमान गंज के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
ADVERTISEMENT