UP Crime: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, मस्जिद का सेवादार निकला कातिल

ADVERTISEMENT

UP Crime: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, मस्जिद का सेवादार निकला कातिल
social share
google news

Wife Killed Husband: यूपी के बहराइच जिले में में सनसनीखेज अधिवक्ता (Advocate) हत्याकांड (Murder Case) का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस मामले में हत्याकांड की मुख्य सूत्रधार मृतक अधिवक्ता की पत्नी (Wife) ही निकली जिसने अपने प्रेमी और पड़ोसी मस्जिद के मोइज्जिन (सेवादार) और उसके एक अन्य साथी मस्जिद के ही इमाम के साथ मिलकर पति का कत्ल करा दिया था।

 
गौरतलब है की बीती 15/16 अक्टूबर की रात अपने घर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो रहे अधिवक्ता इंतजारुल हक़ की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। सुबह पुलिस को मृतक की पत्नी ने सूचना पर मौका ए वारदात का मुआयनवा किया और जांच शुरु कर दी थी। चूंकि कत्ल घर में हुआ था और घऱ में छोटे बच्चों के अलावा मृतक की बीवी ही मौजूद थी लिहाजा पुलिस के शक की सुई मृतक की पत्नी पर ही जा रही थी।

जिसके बाद उसकी पत्नी के फोन काल डिटेल वा उसमें मिली रिकार्डिंग से पुलिस हत्यारों तक जा पहुंची। जिसके बाद बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल सलारगंज के जमील कालोनी में मृतक वकील इंतजारुल हक अपनी पत्नी नुसरत जहां और अपने दो बच्चों के साथ रहते थे।

ADVERTISEMENT

इंतजारुल बहराइच के दीवानी न्यायालय में प्रेक्टिस करते थे। लेकिन उनके घर में उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आने वाले पड़ोस की मस्जिद के मोइज्जिन (सेवादार) नदीम अहमद आता जाता था। नदीम की नजदीकियां धीरे धीरे उनकी बीवी नुसरत जहां से बढ़ गई। ये बात जब इंतजारुल को पता चली तो पति पत्नी के बीच झगड़े होने लगे।

समय बीतने के साथ नुसरत अपने प्रेमी नदीम के प्रेम में इस तरह पागल हुई की उसे न ही अपने मासूम बच्चों का ख्याल रहा और न ही बेपनाह मोहब्बत करने वाले शौहर इंतजारूल का। पुलिस की मानें तो नुसरत ने अपने प्रेमी नदीम को यहां तक कह डाला था की वो उसके शौहर को रास्ते से हटा दो जिससे वो दोनो साथ रह सकें। आखिरकार बीती 15/16 अक्टूबर की रात नुसरत के इशारे पर नदीम अपने साथी एक अन्य साथी मस्जिद के इमाम दाऊद के साथ घर की दीवार फांद कर इंतजारुल के घर में दाखिल हो गए।

ADVERTISEMENT

दोनों ने घर सो रहे इंतजारुल हक का बेरहमी से कत्ल कर दिया और आला ए कत्ल के साथ खून से सने कपड़े घटना स्थल से काफी दूर एक नाले में फेंक दिए। वो इस बात से बखबर थे कि खून से सने कपड़े फेंकते समय उनकी तस्वीरें नाले के सामने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस ने इंतजारुल की पत्नी उसके प्रेमी नदीम अहमद और दोस्त दाऊद उर्फ यासीन को गिरफ्तार कर लिया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜