Atiq Murder: पुलिस नदारद, 16 राउंड फायरिंग, अतीक और अशरफ को इस तरह गोलियों से भूना गया

ADVERTISEMENT

Atiq Murder: पुलिस नदारद, 16 राउंड फायरिंग, अतीक और अशरफ को इस तरह गोलियों से भूना गया
पुलिस देखती रह गई
social share
google news

Atiq Murder: जरा गौर कीजिए। जब पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आ रही थी यूं लग रहा था कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। सैंकड़ों पुलिसकर्मियों का घेरा था। इस दिन के बाद जब से दोनों को प्रयागराज पुलिस ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया था। बाकायदा दोनों को अदालत ने पुलिस के हवाले किया था। दोनों की सुरक्षा अब यूपी पुलिस के हवाले थी। 

वक्त रात के करीब 10 बजकर 36 मिनट। प्रयागराज का मोती लाल नेहरु अस्पताल। इसी वक्त यूपी पुलिस अतीक व अशरफ को लेकर अस्पताल से बाहर निकले। दोनों भाईयों के हाथों को एक ही हथकड़ी में बांध कर रखा गया था। अभी दोनों आरोपी मीडिया के कैमरों के नजदीक आते हैंकि तभी एक युवक अतीक अहमद के सिर पर पिस्तौल तान कर सीधा फायर कर देता है। इस फायर के बाद तीन युवक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर देते हैं। देखते ही देखते अतीक और अशरफ लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ते हैं। 

हैरानी की बात ये है कि इस हमले के दौरान बड़े बड़े एनकाउंटर का दावा करने वाली पुलिस नजर नहीं आई और ना ही पुलिस की हथियारों से गोली निकली। दोनों की हत्या के बाद निहत्थे पुलिसवालों ने बड़ी ही तत्परता से तीनों युवको को दबोच लिया। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई। ये सनसनीखेज मर्डर कैमरे के सामने हुआ।  

ADVERTISEMENT

मर्डर को अंजाम 3 लोगों ने अंजाम दिया। तीनों पत्रकार बनकर आए थे। तीनों के गले में पत्रकार वाली आईडी थी. तीनों ने कैमरे के सामने गोलियों की बरसात कर दी। अतीक और उसके भाई अशरफ की कनपटी पर निशाना बनाकर गोली मारी गई। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद उन हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया. तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीनों हमलावरों ने बताया कि अतीक और अशरफ की हत्या करने की साजिश कुछ दिन पहले ही बना लिया था।  तीनों हमलावरों ने बताया कि जब अतीक अहमद और अशरफ को 5 दिनों की रिमांड मिली थी तभी से दोनों की गोली मारकर हत्या करने की साजिश रच डाली थी। इसके बाद ही फर्जी तरीके से मीडिया के आईडी कार्ड बनवा लिए। फिर जैसे ही मौका मिला वैसे ही दोनों को गोली मार दी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜