UP Crime: जिंदा बेटी के कत्ल के इल्जाम में पिता-भाई ने काटी जेल, प्रेमी के घर मिली बेटी

ADVERTISEMENT

UP Crime: जिंदा बेटी के कत्ल के इल्जाम में पिता-भाई ने काटी जेल, प्रेमी के घर मिली बेटी
social share
google news

UP Crime News: यूपी के अमरोहा (Amroha) में लगभग दो साल पहले एक लड़की (Girl) की हत्या (Murder) के मामले में उसके पिता (Father) और उसके भाई (Brother) को एक साल तक जेल (Jail) में बिताना पड़ा। पिता और भाई ने जेल काट रहे थे कि अचानक वो लड़की वापस आ गई जिसके कत्ल के इल्जाम में पिता और भाई जेल में कैद कर दिए गए थे।

लड़की के घर वापस आने के बाद आरोपी पिता और बेटे की जमानत हो सकी। लड़की के जिंदा वापस आने के बाद पीड़ित परिवार ने 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। फिलहाल दोनों मामलों की सुनवाई अदालत में की जा रही है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।


यूपी के अमरोहा जिले के थाना आदमपुर इलाके के मलकपुर गांव की रहने वाली कमलेश 2 साल पहले अचानक अपने घर से गायब हो गई थी। जब परिजनों ने पुलिस से कमलेश को तलाशने की गुहार लगाई तो पुलिस ने कमलेश की हत्या के आरोप में उसके पिता सुरेश और उसके भाई ब्रजकिशोर और उनके एक रिश्तेदार देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

ADVERTISEMENT

ब्रजकिशोर की जमानत लगभग 10 महीने में हुई जबकि कमलेश के पिता सुरेश की जमानत लगभग 1 साल बाद हुई। भाई देवेंद्र को लगभग 15 महीने जेल में बिताने पड़े। कमलेश की हत्या के आरोप में जब कमलेश का भाई ब्रजकिशोर जेल में बंद था। तभी लड़की जिंदा देख ली गई।

कमलेश को गांव के ही युवक ने पास ही के पोरारा गांव में देख लिया और उसने यह बात अपने गांव में जाकर पीड़ित परिवार को बताई। जिसके बाद ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने इकट्ठा होकर लड़की कमलेश को बरामद कर लिया। गांव वालों ने जब मृतक कमलेश को पुलिस के सामने पेश किया गया तो पुलिस की हवाइयां उड़ गई और पुलिस ने कमलेश को नारी निकेतन भेज दिया।

ADVERTISEMENT

लड़की के बरामद होने के बाद कमलेश के पिता सुरेश और देवेंद्र जेल में बंद थे पर जब पूरा वाक्य सामने आया तो साक्ष्यों के आधार पर हाईकोर्ट ने देवेंद्र को जमानत पर रिहा कर दिया। सुरेश ने 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई और अदालत ने 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

ADVERTISEMENT

दरअसल हुआ ये था कि कमलेश की गुमशुदगी के मामले में अमरोहा पुलिस ने  मई 2019 में खुलासा किया था। पुलिस ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि कमलेश की हत्या उसके पिता-भाई और एक रिश्तेदार ने की है। पुलिस ने दावा किया कि लड़की की गोली मारकर हत्या की गई है।

पुलिस ने मृतका के कपड़े, पिस्तौल और कारतूस भी बरामद होने का दावा किया था। अचानक 07 अगस्त 2020 को कमलेश पास के गांव पौरारा में जिंदा मिली। कमलेश ने अपने प्रेमी राकेश सैनी से शादी कर ली थी जी हां उसकी हत्या नही हुई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜