UP Crime: 12 साल के मासूम को कुल्हाड़ी से काट डाला, बहन के साथ सो रहा था बच्चा
Raebareli Murder: तड़के प्रांशु की बहन ने शोर मचाया कि कमरे में घुसे एक युवक ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: रायबरेली में 12 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। ये घटना भदोखर थाने के बेला खारा ग्राम सभा के गुसवापर गांव मेंहुई है। यहां 12 साल के बच्चे को कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला गया। घटना के जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। एसपी के आदेश पर रायबरेली पुलिस विभाग की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया है और अब जांच मेंलग गई है।
दरअसल रायबरेली के भदोखर इलाके में 12 साल के प्रांशु की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वो अपनी बहन के साथ सो रहा था। गुसवापर गांव में रहने वाले कल्लूपासी का बेटा बेटी कमरे में सो रहे थे। तड़के प्रांशु की बहन ने शोर मचाया कि कमरे मेंघुसे एक युवक ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया है।
परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि हत्यारा किसी और वजह से घर में घुसा था। पहचान लिए जाने के डर से बच्चे की हत्या की है। फिलहाल पुलिस पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना अवैध संबंधों के चलते हत्या किए जाने की ओर इशारा कर रही है।
ADVERTISEMENT