UP Cricket Viral Video: क्रिकेट कोच का मालिश करवाते वीडियो वायरल
UP Cricket Viral Video: क्रिकेट कोच को मालिश करवाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस सिलसिले में कोच को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
राम प्रताप सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP Cricket Viral Video: क्रिकेट कोच को मालिश करवाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस सिलसिले में कोच को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच की जा रही है।
क्या है पूरी खबर?
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये घटना यूपी के देवरिया स्पोर्ट्स स्टेडियम की है। यहां तैनात क्रिकेट कोच अब्दुल अहद एक ट्रेनी नाबालिग क्रिकेटर से मसाज करवा रहे थे। इसका बाकायदा वीडियो बना और वायरल भी हुआ। इस सिलसिले में खेल निदेशक आर पी सिंह ने कोच को सस्पेंड कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक क्रिकेट कोच छात्रावास के अंदर एक नाबालिग क्रिकेट प्रशिक्षु से मालिश करवा रहे हैं? खेल निदेशक ने इसकी बाकायदा जांच भी बैठा दी है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पिछले साल अगस्त महीने का है।
प्रशिक्षु ने आरोप लगाया, ‘कोच अब्दुल बहद अक्सर गाली-गलौज करते हैं। अपनी मालिश कराते हैं और घर नहीं जाने देते। साथ ही पिताजी का फोन आता है तो बात नहीं करने देते।’
ADVERTISEMENT
उधर, क्रिकेट कोच का कहना है कि वो गिर गए थे, इसलिए मालिश करवा रहे थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT