केस में तारीख पर तारीख लगने से मुस्कुराया डॉन मुख्तार, मुख्तार के केस का गवाह हो गया गैरहाजिर, खुश हुआ डॉन
UP Mukhtar News: बाराबंकी में डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से हुई वर्चुअल पेशी, मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि गवाह नही आया, मुकदमे की अगली तारीख 4 दिसंबर है।
ADVERTISEMENT
बाराबंकी से सैयद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट
UP Mukhtar Ansari News: यूपी के बाराबंकी में बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी की मंगलवार को फर्जी एंबुलेंस केस में वर्चुअल पेशी हुई। मुकदमे में गवाह ना आने पर कोर्ट में वर्चुअल पेशी के दौरान डॉन खूब मुस्कुराया। वजह ये थी कि एंबुलेंस केस में गवाह कोर्ट में नहीं आया। सवाल ये ही था कि गवाह नहीं आया तो केस में गवाही कैसे होगी। इस मुकदमे में गवाह ना आने से तारीख पर तारीख मिलने से बाहुबली डॉन खुश हुआ। जिस पर एमपी– एमएलए कोर्ट के एसीजेएम विपिन यादव ने मुकदमे की अगली तारीख 4 दिसंबर लगा दी है।
पेशी के दौरान डॉन खूब मुस्कुराया
अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बांदा जेल से पेश हुए मुख्तार अंसारी व अन्य आरोपी दूसरी जेलो से पेश हुए और अन्य आरोपियों की हाजिरी माफी दी गई। आपको बता दे कि जितनी जल्दी मुकदमों का ट्रायल खत्म होगा, उतना ही जल्दी केस का फैसला आएगा। बाहुबली मुख्तार अंसारी पर फर्जी एंबुलेंस मामले 2021 में नगर कोतवाली में डा अलका राय व अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
ADVERTISEMENT
पंजाब में पेशी के दौरान बाहुबली की सवारी
विवेचना के दौरान 12 लोगो का नाम समेत बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी का इस मुकदमे में नाम बढ़ाया गया था। इस फर्जी एंबुलेंस को पंजाब में पेशी के दौरान बाहुबली कोर्ट आने जाने में इस्तेमाल करता था, इस एंबुलेंस का फर्जी पते पर पंजीकरण बाराबंकी संभागीय विभाग से था। मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि एंबुलेंस प्रकारण में मुख्तार अंसारी समेत अन्य की वर्चुअल पेशी हुई। गवाह मोबीन नही आया। जिसके चलते अगली तारीख 4 दिसंबर लग गई है। अन्य अभियुक्तों की हाजिरी माफी दी कोर्ट में, जो एक्सेप्ट हो गई।
ADVERTISEMENT