UP Constable Paper Leak: सिपाही भर्ती पेपर कहां से लीक हुआ? UP STF कर रही है जांच

ADVERTISEMENT

UP Constable Paper Leak:  सिपाही भर्ती पेपर कहां से लीक हुआ? UP STF कर रही है जांच
UP Constable Paper Leak
social share
google news

संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP Constable Paper Leak: यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) रद्द होने के बाद अब यूपी एसटीएफ (UP STF) ये जांच कर रही है कि आखिर पेपर कहां से लीक हुआ और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे?

यूपी एसटीएफ ने भर्ती बोर्ड से परीक्षा को लेकर पूरा ब्यौरा मांगा है। उधर, भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों द्वारा मिले सबूत के आधार पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में जुटा है। संभावना है कि सोमवार को भर्ती बोर्ड के सचिव की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। हालांकि इस सिलसिले में पहले एक मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Paper Leak Case

एसटीएफ को 17 फरवरी की दूसरी पाली की परीक्षा के बाद ही पकड़े गए सॉल्वर और अभ्यर्थियों के पास से पेपर लीक संबंधी सबूत मिल गए थे। इनके पास पहले से ही पेपर मौजूद था। कई अभ्यार्थियों ने क्राइम तक को भी सबूत भेजे थे। इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांस्टेबल भर्ती पेपर रद्द कर दिया था।

ADVERTISEMENT

अब एसटीएफ ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि

परीक्षा कितनी एजेंसियों की मदद से करवाई गई थी?

ADVERTISEMENT

किस एजेंसी का क्या रोल था?

ADVERTISEMENT

परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाने के लिए विशेषज्ञों का चयन किसने और कैसे किया?

विषय विशेषज्ञों के द्वारा बनाए गए प्रश्न पत्र कैसे एक साथ कंपाइल कर एक पूरा प्रश्न पत्र तैयार कर किस प्रिंटिंग प्रेस में भेजा गया?

आशंका है कि यह प्रश्न पत्र हैंड रिटेन फॉर्मेट में तैयार होने से लेकर प्रिंटिंग प्रेस में छपने के बीच ही लीक किया गया हो।

भर्ती बोर्ड के द्वारा प्रश्न पत्र के कितने सेट बनवाए गए थे?

एक पाली में प्रश्न पत्र के कितने सेट बने थे?

और यह सभी प्रश्न पत्र कहां से बने और कहां से कब छपे थे?

ये तमाम सवाल तलाशने की कवायद में एसटीएफ की टीमें लगी हुई है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜