पुलिस ने चुपके से कार में रख दिया था तमंचा, गिरफ्तार आरोपी रोता रहा किसी ने एक न सुनी, आखिर में CCTV ने खोली पुलिसवालों की पोल

ADVERTISEMENT

पुलिस ने चुपके से कार में रख दिया था तमंचा, गिरफ्तार आरोपी रोता रहा किसी ने एक न सुनी, आखिर में CCTV ने खोली पुलिसवालों की पोल
बुलंदशहर की शिकारपुर पुलिस का कारनामा!
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पुलिस ने छिपाया कार में तमंचा और फंस गया आरोपी

point

बुलंदशहर की शिकारपुर पुलिस का कारनामा

point

CCTV ने खोली पोल, चार पुलिसवाले सस्पेंड

UP News: पुलिस के बारे में ये कहावत बहुत मशहूर है कि वो रस्सी का सांप कब बना दे, किसी को नहीं पता और कब, कौन सी चीज प्लांट कर दे, ये भी नहीं पता। ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है बुलंदशहर के शिकारपुर से। यहां शिकारपुर पुलिस का खुद ही 'शिकार' हो गया। पुलिस के बारे में अजीबोगरीब किस्से तो आपने बहुत सुने और देखे होंगे, लेकिन इस किस्से का वीडियो अपने आप में सारी कहानी बयां कर रहा है। वीडियो है बुलंदशहर की शिकारपुर पुलिस का। 

शिकारपुर पुलिस खुद हुई शिकार!

वाकया 21 जुलाई का है। सीएम योगी की पुलिस ने बुलंदशहर में जांच के दौरान बीच बाजार में एक सफेद रंग की गाड़ी को रोका। कार को अमित नाम का शख्स चला रहा था। वो एक समारोह से अपने घर की तरफ लौट रहा था। उस वक्त मौके पर शिकारपुर के थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी, दो कांस्टेबल और होमगार्ड के दो जवान मौजूद थे। पुलिसवालों ने उसकी कार को रुकने का इशारा किया। अमित ने कार रोकी। इसके बाद पुलिसवाले उसकी कार को चेक करने लगे। इतने में एक पुलिसवाले ने अपनी बाइक से एक सफेद रंग का कपड़ा निकाला। दरअसल, इस कपड़े में एक तमंचा लपेटा हुआ था। वो कार की दूसरी तरफ गया और गेट खोलकर कपड़े में लपेटा हथियार गाड़ी में आगे वाली सीट के पास डैश बोर्ड में रख दिया। इसके बाद पुलिसवाले अमित की कार चेक करने लगे। इतने में एक पुलिसवाले ने डैश बोर्ड खोला और कपड़े में लिपटा हथियार निकाल लिया। ये देख कर अमित की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। 

रोने लगा आरोपी, कहा- मेरी कोई गलती नहीं है

वो कुछ समझ ही नहीं पाया। अमित ने कहा कि उसे नहीं पता कि ये हथियार उसकी कार में कैसे आया? उसने पुलिसवालों को खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसवालों ने उसकी एक न सुनी। पुलिस ने उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद अमित को कोर्ट में पेश किया गया। वो बार-बार अपनी बेगुनाही का दावा करता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। ये तो गनीमत थी कि घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी लगा हुआ था, जिसमें पुलिस की कारस्तानी कैद हो गई।

ADVERTISEMENT

इसके बाद ये मामला सीनियर अधिकारियों तक गया। जब उन्होंने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से देखा तो वो भी समझ गए कि इस केस में किस तरह से पुलिसवालों ने अमित को फंसाने के लिए हथियार प्लांट किया था। अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने घटना में शामिल चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इंस्पेक्टर राजेश चतुर्वेदी, चौकी इंचार्ज शुभम चौधरी, कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है। वहीं होमगार्ड नूर हसन और भूपेंद्र कुमार दोनों की रिपोर्ट होमगार्ड कमांडेंट के पास भेजी गई है।

क्या कहा पुलिस ने?

पुलिस अधीक्षक (अपराध) राकेश कुमार मिश्रा ने कहा- शिकारपुर के थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे दो होमगार्डों के संबंध में एक अलग रिपोर्ट भेजी जा रही है। पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद पूरे मामले की जांच भी करवाई जाएगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी जाएगी। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा था।

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा

घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा है। पार्टी की तरफ से X पर पोस्ट किया गया है। पार्टी की तरफ से कहा गया है - सीएम योगी की यूपी की बुलंदशहर पुलिस का कारनामा देखिए, बाइक से सफेद पोटली में लिपटा तमंचा निकाला और कार में रख दिया,फिर कार मालिक दलित व्यक्ति अमित को जेल भेज दिया। यूपी में पुलिस सीएम योगी के इशारे पर किस तरह से दलितों, पिछड़ों और विपक्षियों को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजने का काम कर रही है। ये इस घटना से भी स्पष्ट हो रहा है। सीएम योगी यूपी में सरकार नहीं जंगलराज चला रहे हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜