जालसाज़ अनूप चौधरी ने इस तरह लिए यूपी पुलिस के गनर, पीएम मोदी और अमित शाह के साथ तस्वीरों से गाँठा रौब, ग़ाज़ियाबाद में केस दर्ज

ADVERTISEMENT

जालसाज़ अनूप चौधरी ने इस तरह लिए यूपी पुलिस के गनर, पीएम मोदी और अमित शाह के साथ तस्वीरों से गाँठा ...
Photo
social share
google news

UP BIG CRIME: यूपी एसटीएफ ने जालसाज़ अनूप चौधरी को गिरफ्तार किया है। अनूप चौधरी की गिरफ्तारी के बाद से नए-नए खुलासे हो रहे हैं। नई-नई तस्वीर सामने आ रही हैं। यह शख्स कभी भगवा वस्त्र पहने हुए गृहमंत्री अमित शाह के साथ नजर आता है तो कभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो खिंचवाता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी का बड़े से बड़े नेताओं के साथ इस शख्स के फोटोग्राफ्स मौजूद हैं।

फर्जी प्रोटोकॉल जारी करवाकर करता था VIP विजिट

सवाल यह है कि यह शख्स अगर जालसाजी है तो इतने बड़े-बड़े नेताओं तक इसकी पहुंच कैसे हुई और फोटोग्राफ्स कैसे खिंचवा लिए। अब इसकी जांच की जा रही है। जानकारी यह भी मिली है कि बीजेपी मैं कथित रूप से शामिल होने के पहले यह शख्स कई राजनीतिक पार्टियों में जुड़े होने का दावा करता रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है किसने वीआईपी सुविधा कैसे उठाई। पुलिस के गनर कैसे हासिल किया।तो आइये हम आपको बताते हैं कि शख्स ने किस तरह गनर हासिल किया और चारों तरफ अपना रौब गाँठता था। 

ADVERTISEMENT



ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने भी केस दर्ज किया

हैरानी की बात ये है की इसने गाजियाबाद के DM-SSP को ईमेल कर 3 साल तक VIP ट्रीटमेंट लिया। ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने एक दो बार नहीं बल्कि तीन साल के दौरान कई बार सरकारी गनर मुहैया करवाए। बताया जा रहा है कि फ़र्ज़ी लेटरहेड पर तीन साल में कई बार गनर उपलब्ध कराया गयाहै। जिसकी बदौलत वह न केवल प्रदेश बल्कि देश की विभिन्न राज्यों में रौब दिखाता था। 

ADVERTISEMENT

ग़ाज़ियाबाद कमिश्नरेट पुलिस की नींद टूटी 

ADVERTISEMENT

एसटीएफ द्वारा अनूप चौधरी की गिरफ्तारी के बाद ग़ाज़ियाबाद कमिश्नरेट पुलिस की नींद टूटी और गलती का एहसास होने पर आरोपित के खिलाफ वीआइपी सेल प्रभारी की ओर से कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही आरोपित की सुरक्षा में तैनात गनर पवन के निलंबित कर दिया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜