एक साइको किलर से 250 गांव के लोग हुए घरों में कैद, कहीं गन्ने के खेत में न हो जाए उनके साथ ये घटना

ADVERTISEMENT

एक साइको किलर से 250 गांव के लोग हुए घरों में कैद, कहीं गन्ने के खेत में न हो जाए उनके साथ ये घटना
एक सीरियल किलर की तलाश में अब पुलिस ने लोगों को घरों में रहने के लिए हिदायत देनी शुरू कर दी
social share
google news

9 Murders in 6 Months : बरेली में पुलिस को एक ऐसे साइको किलर की तलाश है जिसकी वजह से एक दो नहीं पूरे 250 से ज़्यादा गांवों में दहशत फैल गई है। आलम ये है कि उस आजाद सीरियल किलर को पकड़ने के लिए अब पुलिस ने सड़क से लेकर खेतों तक में अपना पहरा बैठाना शुरू कर दिया है। 

अधेड़ महिलाओं का जानी दुश्मन

UP Bareilly Murder: जिस साइको किलर की पुलिस को तलाश है वो सिर्फ महिलाओं को मारता है....और वो भी 50 से लेकर 65 साल तक की महिलाओं को। जून से लेकर अब तक ये कातिल 9 महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। लिहाजा उसे पकड़ने के लिए इलाके में पुलिस ने गश्त बढ़ा रखी है। 
सड़क से लेकर गांव और गांव से लेकर खेतों तक में पुलिस की चौकन्नी निगाहें लगी हुई है...
बरेली में सीरियल किलर की दहशत
पांच महीनों में नौ महिलाओं का हुआ कत्ल
50 से 60 साल की महिलाएं हैं किलर का टारगेट
50 गांव में सीरियल किलर की दहशत फैली 
महिलाओं को बचाने के लिए निकली पुलिस 

एक साइको किलर की वजह से बरेली के 250 गांवों में दहशत कुछ इस कदर फैली कि गांव की गलियां तक सूनी हो गईं

पुलिस की तलाश तेज

बरेली पुलिस शाही चौराहे पर हेलमेट वालो को भी चेक कर रही है और कार में भी झांक झांकर लोगों का हुलिया परख रही है। क्योंकि पुलिस को बरेली जिले के तीन थाना इलाके में महिलाओं की हत्या का एक पैटर्न नज़र आया जिससे अब ये बात फैल गई कि इलाके में एक सीरियल किलर घूम रहा है। और मुमकिन है कि वो किसी और शिकार की तलाश में हो। 

ADVERTISEMENT

तीन थाना इलाके में नौ महिलाओं की हत्या

बरेली के तीन थाना इलाके ऐसे हैं जहां नौ महिलाओं की हत्याएं हुई हैं। ये इलाके हैं शाही , फतेहगंज पश्चिमी और शीशगढ़। पुलिस के लिए हैरानी बात ये है कि ये सब कुछ बीते 6 महीनो में हुआ जिनमें मारी गई सभी महिलाओं की उम्र 50 से 65 साल के बीच है। अब तक की जानकारी में ये खुलासा हुआ है कि कत्ल का एक खास पैटर्न पुलिस को नजर आया है। 

1)- सभी को गला घोट कर मारा गया, 
2)- सभी की लाश गन्ने के खेत या किसी सुनसान जंगल में मिली। 
3)- बीते जून महीने से अब तक 9 महिलाओं की हत्या हो चुकी है। 
4)- पुलिस का दावा है की तीन मामलों का खुलासा किया जा चुका है।
5)- एक पैटर्न में मिल रही हैं महिलाओं की लाशें

घरों से निकलने में डरने लगे लोग

उस सिरफिरे कातिल की वजह से इलाके में लोग अब दिन में भी घरों से निकलने में डरने लगे हैं। हालत ये है कि गांव की गलियां तक सुनी हो गई है।  बरेली की पुलिस पुलिस थानों से निकलकर चौराहों पर आ खडी हुई और आस पास की महिलाओं से अपील कर रही है कि कोई महिला अकेले घर से ना निकले,। इस कत्ल के सिलसिले की शुरुआत 1 जुलाई 2023 को हुई जब शाही थाना इलाके में आनंदपुर गांव की रहने वाली प्रेमवती की हत्या हुई। तब लोगों को ये गुमान हुआ कि शायद किसी जानवर ने उन्हें शिकार बना लिया। 

ADVERTISEMENT

इलाके में दहशत

लेकिन उसके बाद से शाही थाना इलाके में हत्या की 4 वारदात हो चुकी हैं जबकि 2 हत्या शीशगढ़ इलाके में हुई। उस घटना के बाद से ही आनंदपुर गांव में अब लोग ऐसे सुनसान खेतों पर जाने से बचते हैं। लेकिन उसके बाद आसपास के गांव में हुई महिलाओं की हत्या ने इलाके में दहशत बढ़ा दी।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने गश्त बढ़ा दी

दहशत दूर करने के लिए बरेली पुलिस ने कुछ इलाके में गश्त बढ़ा दी और पहरेदारी तेज कर दी। लेकिन वक्त बीता और पुलिस की गश्त कम हुई...और जैसे ही पुलिस के पहरे में कमी आई तो फिर हत्या का सिलसिला तेज हो गया। 

नवंबर महीने में ही चार महिलाओं की हत्या

अकेले नवंबर महीने में ही चार महिलाओं की हत्या हुई

1)- 1 नवंबर को शीशगढ़ में 65 साल की महमूद की हत्या-  लाश खेत में मिली
2)- 9 नवंबर को खानपुर गांव की 55 साल की ओमवती की हत्या - लाश खेत में मिली
3)- 20 नवंबर को खुरसैनी में 65 साल की दुलारो देवी की हत्या - लाश गांव के बाहर मिली
4)- 26 नवंबर को शीशगढ़ के जगदीशपुर गांव में रहने वाली 63 वर्षीय उर्मिला देवी की हत्या 

महिलाओं की हत्या का खास पैटर्न

खास बात यह सभी हत्या 55 से 65 साल के लगभग की उम्र की महिलाओं की हो रही।लेकिन जिस बात ने पुलिस को सबसे ज्यादा चौंकाया वो ये था कि जिन महिलाओं की हत्या हुई उन सभी  के गरदन पर चोट का निशान दिख रहा था जबकि महिलाओं के शरीर से कोई जेवर गायब नहीं हुआ।  

साइको किलर की अनसुलझी पहेली

जाहिर है बरेली पुलिस के लिए ये अनसुलझी पहेली बन गई....अब पुलिस हैरान भी है और परेशान भी...क्योंकि घूम घूमकर अधेड़ होती महिलाओं को मौत बांटने वाला अब भी आजाद है। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜