UP Crime: घर में दारु पार्टी के बाद पत्नी ने पति को काट डाला, हत्या के बाद रची ये साजिश...

ADVERTISEMENT

UP Crime: घर में दारु पार्टी के बाद पत्नी ने पति को काट डाला, हत्या के बाद रची ये साजिश...
social share
google news

बाराबंकी से सैयद रेहान मुस्तफ़ा की रिपोर्ट

UP Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से महज 27 किलोमीटर दूर बाराबंकी के पीरपुर इलाके में एक घर में दारु पार्टी (Cocktail Party) चल रही थी। पीरपुर में रहने वाले विनय राज के घर कुछ रिश्तेदार आए थे। घर में दारु की पार्टी चल रही थी। पार्टी खत्म हुई और सभी मेहमान अपने घरों को चले गए। रात अपने आधे पहर में थी कि तभी विनय की बीवी राधा चीखती हुई घर से बाहर भागी।

राधा ने लोगों को बताया कि विनय की हत्या कर दी गई है। कुछ बदमाश उसके घर में घुसे और विनय को किसी धारदार हथियार से काट डाला। घर में हत्या की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में गांव वालों ने पुलिस को खबर दी। खबर मिलते ही बाराबंकी पुलिस लाव लश्कर के साथ मौका ए वारदात पर पहुंच गई।

ADVERTISEMENT

इस घटना की सूचना पाकर पुलिस कप्तान भी मौके पर आ गए। पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि घर में किसी तरह की फोर्स एंट्री नही थी। बाराबंकी पुलिस को घटनास्थल पर विनय की लहूलुहान लाश मिली और पास में ही खून से सना बांका भी मिला। पुलिस अफसरों की समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि कातिल कौन है और उसका मकसद क्या था।

अभी पुलिस जांच में जुटी ही थी कि एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने गौर से देखा कि विनय की पत्नी राधा के साड़ी पर खून के धब्बे पड़े थे। शक की बिनह पर पुलिस ने विनय की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो खौफनाक खुलासा हुआ। इस खुलासा से सब हैरान रह गए। पति का कातिल कोई ओर नही बल्कि पत्नी राधा ही निकली। बाराबंकी पुलिस ने मृतक विनय के भाई की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

ADVERTISEMENT

जांच में पता चला कि 28 साल के विनय ने अपने रिश्तेदारों के साथ पार्टी में कूब शराब पी थी। शराब पीने और डिनर के बाद पति-पत्नी में कुछ विवाद हो गया। विनय नशे में धुत था और तभी पत्नी राधा ने बांके से विनय के सिर व गले पर ताबड़तोड़ वार किए और उसको मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद बाद वह खुद चीखने चिल्लाने लगी ताकि किसी को शक ना हो और ये लगे कि पति की हत्या बदमाशों ने की है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜