बाहुबली डॉन मुख्तार बोला, जज साहब बहुत बीमार हूं, 15 बीमारियां हो गईं, जेल में नहीं मिल रहा इलाज!
UP Mukhtar News: वकील ने बताया कि डायबिटीज, आंखो की रोशनी, रीड की हड्डी खराब हो रही है। 95 % लेफ्ट आंख कमजोर हो गई है।
ADVERTISEMENT
बाराबंकी से रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट
UP Barabanki Mukhtar Ansari: बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में अपने इलाज के लिए अर्जी दी है। अर्जी में कहा है कि साहब बहुत बीमार हूं। 15 बीमारियो से ग्रसित हो गया हूं। शुगर, आंख की रोशनी और रीढ़ की हड्डी समेत कई गंभीर बीमारियो से पीड़ित हूं। साहब मुझे बुखार भी है। मुख्तार ने अर्जी में कहा है कि मुझे जेल में सही इलाज नहीं मिल रहा है।
मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी
बांदा जेल से डॉन मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी हुई थी। बाराबंकी गैंगेस्टर मामले में पेशी की गई थी। पेशी के दौरान भी मुख्तार अंसारी काफी बीमार दिखाई दिए। एमपी एमएलए कोर्ट के जज आज छुट्टी पर होने की वजह से दूसरी कोर्ट में फाइल पेश हुई। मुख्तार के वकील सुमन ने बताया कि मुख्तार अंसारी बीमार है।
ADVERTISEMENT
डायबिटीज, आंखो की रोशनी, रीड की हड्डी खराब
आज उन्होंने खुद अपनी बीमारियो को एक एक करके कोर्ट में बताया है। जेल प्रशासन सही इलाज नहीं करवा रहा है। मुकदमे की अगली तारीख 6 नवंबर को लगी है। वकील ने बताया कि डायबिटीज, आंखो की रोशनी, रीड की हड्डी खराब हो रही है। 95 % लेफ्ट आंख कमजोर हो गई है।
ADVERTISEMENT