मां के अवैध संबंधों का खूनी इंतकाम, नाराज युवक ने मां के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला
UP Crime News: बाराबंकी में एक युवक ने अपनी मां के अवैध संबंधों से नाराज होकर उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना इलाके में एक युवक ने अपनी मां के अवैध संबंधों से नाराज होकर उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी और कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला हवेली वार्ड निवासी अवसाफ हुसैन (50) के उसी वार्ड के निवासी अशफाक (24) की मां से अवैध संबंध थे।
मां से अवैध संबंध और हत्या
पुलिस अफसरों ने बताया कि अवसाफ हुसैन शुक्रवार की रात अशफाक के घर गया था, जहां अशफाक ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर सड़क पर छोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवसाफ हुसैन को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
शव को खींचता हुआ चौराहे पर लाया
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी अशफाक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। हैरानी की बात ये है कि हत्या के बाद आरोपी औसाफ मृतक के शव को खींचता हुआ चौराहे पर लाया और वहीं फेंककर फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT