UP: बैंक का कर्ज, ऊपर से बेटी की शादी की टेंशन, किसान ने दे दी जान

ADVERTISEMENT

UP: बैंक का कर्ज, ऊपर से बेटी की शादी की टेंशन,किसान ने दे दी जान
social share
google news

दुष्यंत त्यागी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में कर्ज से परेशान एक किसान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा। मृतक अनिल शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिहारीपुर गांव का रहने वाला था और खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, मृतक किसान ने बैंक और सोसाइटी से कर्ज ले रखा था, जिसे वो चुका नहीं पा रहा था और फरवरी में उसे बेटी की शादी करनी थी। इसके लिए उसके पास पैसा नहीं था। इन बातों से परेशान होकर किसान अनिल ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और मृतक परिजन सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रशासन को दी चेतावनी

ADVERTISEMENT

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन बागपत नरेश टिकैत के प्रतिनिधि इंद्रपाल सिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इंद्रपाल सिंह ने कहा कि अगर सरकार मृतक के बच्चों की कोई मदद नहीं करेगी तो वो उसके आंदोलन करेंगे।

ADVERTISEMENT

गांव में पसरा मातम

किसान की खुदकुशी के बाद से गांव में मातम का माहौल है। गांव वालों का कहना है कि बढ़ती मंगाई की वजह से किसान पर सरकारी कर्ज बढ़ गया था। बिजली, पानी के अलावा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफ हो रहा है, जिसकी वजह से वो अपना कर्ज नहीं उतार पा रहा था और उसके पास बेटी की शादी के लिए पैसा नहीं बचे थे। इससे तंग आ कर उसे यह कदम उठाना पड़ा।

कर्ज से परेशान किसान ने किया सुसाइड, बैंक से साढ़े तीन लाख जमा करने का मिला था नोटिस40 हजार का लोन इस किसान को इतना भारी पड़ा कि गांव छोड़ जंगल में बसाना पड़ा आशियाना!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜