UP Banda: पुलिस को गाली देकर भाग रहे थे गांजे के स्मगलर, पहले पुलिस की गाड़ी में ठुके, फिर पुलिस ने ठोंका
Ganja Smugglers Arrested: बांदा में यूपी पुलिस ने चार गांजा स्मगलरों को गिरफ्तार किया जो चेकिंग के समय पुलिस को गाली देकर भागने की फिराक में थे।
ADVERTISEMENT
Banda Ganja Smugglers: अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि जब भी पुलिस चोर या स्मगलर को पकड़ने की कोशिश करती है या गाड़ी से पीछा करती है तो स्मगलर गाडी़ से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर और भला बुरा बोलते हुए वहां से भागने की कोशिश जरूर करते हैं। ऐसा सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं होता, रियल लाइफ में ये मंजर उत्तर प्रदेश के बांदा में नज़र आया। जब यहां पुलिस ने बाकायदा पीछा करके बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में चार तस्करों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
गाड़ी रोकने पर दी थी पुलिस को गाली
असल में पुलिस चेकिंग के दौरान जब दो गाड़ियों को रोकने की कोशिश की गई तो तस्कर न सिर्फ वहां से फरार होने की फिराक में लग गए बल्कि ड्यूटी पर तैनात फर्ज निभाते पुलिसवालों को गालियां भी दीं। लेकिन बात तो तब हद से आगे निकल गई जब तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर भी मारी जिसमें पांच पुलिसवाले बुरी तरह जख्मी हो गए। बाद में उन्हें जब पकड़ा गया तो गाड़ी में गांजे की खेप मिली जिसकी कीमत दस लाख से ज्यादा बताई जा रही है। असल में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पचाखेर गांव के पास चेकिंग पिकेट लगाकर गाड़ियों की तलाशी तो ली ही जा रही थी साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और सीट बेल्ट, हेलमेट वगैराह की चेकिंग की जा रही थी।
दो गाड़ियों में थी नशे की खेप
इसी बीच पुलिसको एक खुफिया खबर ये मिली कि मधय प्रदेश के नंबरों वाली दो गाड़ियां नशे की खेप लेकर गुजरने वाली हैं।चेकिंग के दौरान जब पुलिस को एमपी के नंबरों वाली दो गाड़ियां नज़र आईं तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस से बचने और वहां से भाग निकलने की फिराक में लगे स्मगलरों ने पुलिसवालों को गाली दी और पुलिस की ही गाड़ी को ठोंक दिया। जिससे पांच पुलिस के सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। बाद में पुलिस ने उन गाड़ियों में सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और गााड़ी से करीब 10 लाख रुपये का गांजा बरामद कर लिया।
ADVERTISEMENT
60 किलो गांजा बरामद
खुलासा हुआ है कि जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है वो सभी मध्य प्रदेश और बांदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। खुलासा यही है कि पकड़े गए ये नशे के सौदागर काफी समय से ड्रग्स स्मगलिंग का धंधा कर रहे थे। पुलिस को गाड़ियों से 60 किलो के आसपास गांजा मिला है।
ADVERTISEMENT