Banda: हफ्ते भर बाद होनी थी शादी, जेवर और नकदी लेकर भाग गई बेटी, ये कहकर निकली थी घर से...

ADVERTISEMENT

Banda: हफ्ते भर बाद होनी थी शादी, जेवर और नकदी लेकर भाग गई बेटी, ये कहकर निकली थी घर से...
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Banda Crime: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक ऐसा किस्सा सामने आया जिसे सुनकर हर उस मां बाप के आंसू निकल सकते हैं जो अपनी बेटी को नाजों से पालते हैं उसके आने वाले दिन के खूबसूरत सपने भी आंखों में पालते हैं मगर बाद में वही बेटी उन्हें रूला कर चली जाती है। 

तैयारी में जुटा घर बेटी घर से निकली

बांदा के तिंदवारी थाना इलाके में एक घर में शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं। घर का हरेक सदस्य अपने हिस्से के काम को पूरी शिद्दत से करने में जुटा हुआ था। तभी एक रोज  बेटी घर से ये कहकर निकली थी कि वो बाजार जा रही है...शादी वाले घर में ऐसा बहुत आम होता है। लेकिन घरवालों को क्या पता था कि जो बेटी घर से जा रही है वो लौटने के लिए नहीं घर से निकली। 

18 अप्रैल को होनी थी शादी

शादी को महज हफ्ता भर का वक्त रह गया था। 18 अप्रैल को बरात आनी थी। जब देर रात तक बेटी घर नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता सताने लगी। तलाश शुरू हुई। मगर लापता हुई बेटी का कहीं कोई अता पता नहीं मिला। बेटी के इस तरह अचानक गायब होने से घरवालों परेशान हुए। हर मुमकिन जगह तलाश की लेकिन वो नहीं मिली। लेकिन घरवालों के होश तब फाख्ता हो गए जब उन्हें बेटी के यूं लापता होने का असली सबब पता चला। असल में बेटी तो गई नहीं थी बल्कि घर से भाग गई थी। और साथ में वो तमाम जेवर और नकदी भी अपने साथ ले गई थी जो उसकी ही शादी के लिए घरवालों ने बड़े सहेजकर रखी थी। 

ADVERTISEMENT

मां ने रो रोकर सुनाया दुखड़ा

ये जानकर बेटी की मां भागी भागी पुलिस के पास पहुँची। और अपना सारा दुखड़ा पुलिस अफसर के आगे रो दिया। पुलिस ने मां की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस के जरिए युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घरवालो को भरोसा दिलाया कि वो जल्दी ही उनकी लापता हुई बेटी का पता लगा लेंगे। लेकिन घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है । रह रहकर वो लोग बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका से भी घबरा रहे हैं। मां ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष नवरात्र में उसकी गोद भराई हुई थी। घर का एक बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। वो भी अपनी बहन के लिए पैसे जोड़ रहा था। ताकि बहन की शादी में वो अपना दिल खोलकर खर्च कर सके और शादी को और शानदार बना सके। 

पुलिस घरवालों के आंसू पोंछने की तैयारी में

तिंदवारी थाने के SHO राधा कृष्ण तिवारी का कहना है कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही लड़की के मोबाइल को सर्वेलैंस पर लगाकर उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही पुलिस इस घर के लोगों के आंसुओं को पोंछने में कामयाब हो जाएगी। 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜