बांदा में बेहद चौंकाने वाला मामला, नसबंदी के बाद भी गर्भवती हो गई आठ महिलाएं, मिलेगा मुआवज़ा
UP BANDA BIG NEWS: प्रशासन का कहना है की नसबंदी में नस बांधने में कभी-कभी डिफॉल्ट के केस आ जाते हैं।
ADVERTISEMENT
बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट
UP BANDA BIG NEWS: यूपी के बांदा के स्वास्थ्य विभाग में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर अब वह आठ महिलाएं नसबंदी के बावजूद प्रेग्नेंट हो गई हैं। यह जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है और जांच की जा रही है अब प्रशासन गड़बड़ी पर पर्दा डालने के लिए पीड़ितों को 60-60 हजार मुआवजा देने की बात कह रहा है। 8 महिलाओं का दावा है कि उन्होंने नसबंदी कराई थी इसके बावजूद उनके गर्भ ठहर गया।
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में तीन बिसंडा में दो बड़ोखर कमासिन और जिला अस्पताल में एक-एक महिलाओं के नसबंदी के बाद प्रेगनेंसी का मामला सामने आया है। अब प्रशासन इन्हें जांच के बाद धनराशि देने का बात कर रहा है।
प्रशासन का कहना है की नसबंदी में नस बांधने में कभी-कभी डिफॉल्ट के केस आ जाते हैं। यह एक रूटीन प्रक्रिया है। डॉक्टर का कहना है पिछले साल भी ऐसे कई मामले सामने आए थे ऐसे में महिलाओं को मुआवजा दिया जाता है जिसकी कार्रवाई की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT