"मेरी कमाई खाते हो और मुझपर हुक्म चलाओगे?" कह कर बीवी ने सरेबाजार कर दी बेरोजगार पति पर थप्पड़ों की बरसात
बहराइच के रहने वाले मोहन और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। विवाद की वजह थी पति की बेरोजगारी। घर पर हाथ पर हाथ धर कर बैठे पति से पत्नी आजिज़ आ चुकी थी। आखिरकार उसका गुस्सा सरेबाजार फूट पड़ा और वो लगी कॉलर पकड़ कर सरेआम पति को थप्पड़ मारने।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
बेरोजगार पति को सरेआम पीटा बीवी ने
कहा मेरी कमाई खाते हो और मुझपर हुक्म चलाओगे?
पुलिस ने नहीं किया बीच बचाव
Bahraich: घर की बात घर में ही रहे तो अच्छा है मगर कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं कि घर के मसले चौराहे तक चले आते हैं। इस मामले में बिलकुल यही हुआ। बहराइच के रहने वाले मोहन और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। विवाद की वजह थी पति की बेरोजगारी। घर पर हाथ पर हाथ धर कर बैठे पति से पत्नी आजिज़ आ चुकी थी। आखिरकार उसका गुस्सा सरेबाजार फूट पड़ा। वो निकली तो पुलिस के पास पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थी, मगर रास्ते में पति टकरा गया। बस देवी जी का गुस्सा वहीं फूट पड़ा। और वो लगी कॉलर पकड़ कर सरेआम पति को थप्पड़ मारने। पत्नी का दावा था कि पति कोई काम-धाम नहीं करता और उसके खर्चों समेत घर का सारा खर्च वही उठाती है। चौक चौराहे पर इज्जत उतरते देख पति ने कहा कि शिकायत दर्ज करानी है तो थाने चलो पर इतनी बात सुनकर पत्नी और ज्यादा भड़क गई। उसने सबके सामने ऐलानिया कह दिया- "मेरी कमाई खाते हो तो क्या मुझ पर हुक्म चलाओगे?” साथ ही पूरी दबंगई से पास खड़े लोगों से कहा कि पति की पिटाई करते हुए उसका वीडियो बना कर वायरल कर दें।
पति का आरोप पुश्तैनी जमीन बिकवाना चाहती है बीवी
आखिर सरेबाजार पति की पिटाई कर उसे जलील करने के पीछे क्या वजह हो सकती है? तो मालूम करने पर पता चला कि पति-पत्नी ने कुछ ही समय पहले कोर्ट मैरिज की थी। मगर शादी के बाद पति के बेरोजगार होते ही बीवी के हाव-भाव बदल गए। खुद नौकरी करने वाली बीवी को खलने लगा कि उसका शौहर दिन रात घर पर ही बैठा रहता है। जबकि घर का सारा खर्च वो उठाती है। पति मोहन का कहना है कि इन हालात में उसकी बीवी ने उसपर घर की जमीन जायदाद बेचने का दबाव बनाया। जब वो नहीं माना तो बीवी ने बहाना बना कर उसकी शिकायत पुलिस में करने की धमकी दी और उसे ब्लैकमेल करने लगी। थकहार कर पति पुलिस के सामने जाने को भी तैयार हो गया। मगर बीवी को तो बस उसे सबके सामने जलील करना था। तो बस थाने के रास्ते में ही उसने पीपल तिराहा बाजार में सड़क किनारे पति की पिटाई शुरु कर दी।
पुलिस के नाम पर ब्लैकमेल करती है बीवी
पति मोहन का आरोप है कि बीवी ने उसके दोनों फोन भी छीन लिए हैं। वो सिर्फ उसकी बेइज्जती कर उस पर प्रॉपर्टी बेचने का दबाव बनाना चाहती है। वो उसके साथ महिला थाने और कचहरी दोनों जगह जा चुका है मगर उसकी बीवी न शिकायत दर्ज कराती है और न ही कोर्ट के जरिये मुकदमा दायर करती है। पुलिस और वकील जब उससे केस का डीटेल पूछते हैं तो वो कन्नी काट गायब हो जाती है। पति मोहन ने बताया कि आज भी यही हुआ, जब वो महिला थाने पहुंचा तो पत्नी वहां से निकल भागी और बीच बाजार उसे देख उसका कॉलर पकड़ सबके सामने उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। कमाल की बात ये है कि पुलिस चौकी यहां से कुछ ही कदम की दूरी पर थी मगर पुलिसवालों ने इस तमाशे को रोकने के लिये कुछ नहीं किया। हालांकि बाद में बहराइच के कोतवाली क्षेत्र में महिला थाना इंचार्ज मंजू यादव ने तस्दीक की कि पति के खिलाफ महिला ने फिलहाल कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।
ADVERTISEMENT