UP News: यूपी में ट्रिपल मर्डर, पैसे ना मिलने पर बेटे ने बाप, चाचा और बुआ का किया कत्ल

ADVERTISEMENT

UP News: यूपी में ट्रिपल मर्डर, पैसे ना मिलने पर बेटे ने बाप, चाचा और बुआ का किया कत्ल
Social Media
social share
google news

UP Triple Murder News: बागपत (Baghpat) के छपरौली (Chaprauli) थाना क्षेत्र के शबगा गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां तीन सगे भाई-बहनों की गला घोटकर हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, मृतकों में श्रीपाल, ऋषिपाल, वीरमति है। बताया गया है कि ऋषिपाल के बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है। तीनों को पहले नींद की गोलियां दी गई और उसके बाद में सोते समय इन की गला दबाकर हत्या (Murder News) कर दी गई। बताया गया है कि हत्यारा युवक तीनों की जमीन अपने नाम कराना चाहता था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ही पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। हत्यारे युवक ने अपने फूफा विक्रम को सिरसली गांव जाकर सारी घटना बताई तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शबगा गांव पहुँचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

MURDER NEWS | SOCIAL MEDIA

UP News: जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो पता चला कि रिशिपाल उनका बेटा है, अंजल उर्फ मालू उसी ने ये हत्त्याए (Murder) की हैं उसने अपने फूफेरे भाई को भी ये चीज बताई थी. इस संबंध में तहरीर भी प्राप्त हुई है और आरोपी की गिरफ्तारी कर उसकी पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं. शवो को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. क़ानून व्यवस्था बनी हुई है, पुलिस की जानकारी में सामने आया है की अंजल उर्फ़ मालू जो ऋषिपाल का बेटा हैं जिसने आपने पिता, चाचा और बुआ को मारा हैं ये नशा करता था और इसके परिवार इस से खुश नहीं थे, इसको ख़र्चा नहीं देते थे इसी से परेशान होकर इसने हत्त्या की है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜