UP Crime: उधार के रूपये वापस मांगने पर बुजुर्ग की हत्या, व्यापारी की हत्या से सनसनी
Baghpat Murder Case: यूपी के बागपत में हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हमलावरों ने एक दुकानदार को मौत के घाट उतार दिया।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: जरा जरा सी बात पर कत्ल हो जाना अब चौंकाता नही है। इसकी ताजा नजीर यूपी के बागपत में देखने को मिली। यहां उधार के रूपये मांगने पर एक बुजुर्ग दुकानदार की नुकीले हथियार से हत्या कर दी गई। गांव के ही युवक ने रूपये मांगने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश में जुटी है। दरअसल ये मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है जहां पाबला बेगमाबाद गांव में रहने वाले बुजुर्ग नरेंद्र शर्मा दुकान करते है ओर गांव के ही रहने वाले विक्की पर हजारों रूपये सामान के उधार है।
उधार के रूपये मांगने को को लेकर विवाद में युवक विक्की ने बुजुर्ग दूकानदार को ईंट से वार किया और किसी नुकीले हथियार से बुजुर्ग की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। वहीं बुजुर्ग की हत्या की वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने फरार हुए आरोपी विक्की को हिरासत में लेकर वारदात में इस्तेमाल ईंट बरामद कर ली है। पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है |
ADVERTISEMENT