22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा, सुरक्षा के सख्त इंतजाम, आम लोगों को नहीं हो सकेंगे 20 जनवरी से 22 तक रामलला के दर्शन
UP Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी पुलिस केंद्र की एजेंसियों के संपर्क में भी है।
ADVERTISEMENT
UP Ayodhya: यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का अयोध्या को लेकर निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी से आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर के दर्शन बंद हो जाएंगे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा व उद्घाटन का कार्यक्रम है। 23 जनवरी से आम लोगों के दर्शन शुरू हो जाएंगे।
23 जनवरी से आम लोगों के दर्शन शुरू
इस दौरान पूजा, पाठ,धार्मिक कार्य चलते रहेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी पुलिस केंद्र की एजेंसियों के संपर्क में भी है। यूपी पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट भी अयोध्या में तैनात रहेंगी। प्लान के मुताबिक पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
भारी पुलिस बल की तैनाती
आपको बता दें राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा यूपी एसएसएफ के जिम्मे है। 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए होटल एसोसिएशंस, टैक्सी यूनियन के लोगों से भी वार्ता कर ली गई। होटल वाले तय दाम से अधिक पैसा नहीं ले सकेंगे। 30 दिसंबर को अयोध्या जी एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रस्तावित है। 30 दिसंबर के लिए भी पुख़्ता तैयारियां कर ली गई है।
ADVERTISEMENT