Seema Haider : सीमा हैदर को पूछताछ के लिए UP ATS ने हिरासत में लिया, असली वजह ये है

ADVERTISEMENT

Seema Haider : सीमा हैदर को पूछताछ के लिए UP ATS ने हिरासत में लिया, असली वजह ये है
Seema Haider news
social share
google news

नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट

Seema Haider News : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. अब यूपी ATS सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. इसके लिए यूपी एटीएस (UP ATS Seem Haider) कई पहलुओं को लेकर सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. क्योंकि सीमा हैदर पर ना सिर्फ जासूसी (Seema Haider Spy Angle) का शक है बल्कि उसकी जान को खतरा भी है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि भले ही सीमा हैदर जासूस ना भी हो तो उसकी जान को खतरा है. ऐसे में सीमा हैदर से जुड़ी हर तरह की डिटेल यूपी एटीएस को जानना जरूरी है. इसलिए अब यूपी एटीएस के अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि 17 जुलाई सोमवार को आखिरकार यूपी एटीएस पुलिस ने सीमा हैदर को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

UP ATS Seem Haider pakistan news

सीमा के सिमकार्ड और कॉल रिकॉर्ड की भी जांच करेगी ATS

Pakistan Seema Haider Threat: यूपी एटीएस ये भी पता लगा रही है कि सीमा हैदर ने अब तक कितने सिमकार्ड का इस्तेमाल किया है. उसके संपर्क में अभी तक कौन कौन लोग थे. नेपाल में आने के बाद वो कैसे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन से संपर्क करती थी. इसके अलावा उसने अभी तक कितने लोगों से बात कर चुकी है. वॉट्सऐप कॉल से लेकर सोशल मीडिया पर उसकी एक्टिविटी की भी जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

seema haider and sachin

सीमा की जान को कितना खतरा?

Seema Haider ATS News : सीमा हैदर की जान को आखिर कितना खतरा है. असल में कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सीमा हैदर को मारने की धमकी मिली थी. जिसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को दी थी. इसके अलावा पाकिस्तान से भी कुछ संगठनों की तरफ से धमकी दी गई थी. इसलिए अब यूपी एटीएस इस एंगल से भी जांच कर रही है. आखिर इन धमकी के पीछे कौन हैं. सीमा हैदर की जान को कितना खतरा है. कहीं मीडियाकर्मी के रूप में कोई खतरा सीमा हैदर तक ना पहुंच जाए. इन सभी एंगल पर यूपी पुलिस जांच कर रही है.

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜