अब ATS के सवाल सुखाने लगे 'सेलेब्रिटी' सीमा हैदर का गला, पांच सवालों की तह में छुपी सच्चाई!
UP ATS questions Pak Citizen Seema: यूपी एटीएस के सवालों के सामने सेलेब्रिटी बन चुकी सीमा हैदर का गला अब सूखने लगा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब वो सवालों से कन्नी भी काटने लगी है।
ADVERTISEMENT
Pak Citizen Seema: पाकिस्तान से भारत पहुँची सीमा हैदर चंद दिनों में ही सेलेब्रिटी बन गई। हर न्यूज चैनल और हर अखबार का खबरनवीस एक बार उसका इंटरव्यू करना चाहता है। सीमा को देखने सुनने और समझने वालों की अब कोई कमी नहीं। मगर सचिन और सीमा हैदर इन दिनों सवालों के घेरे में हैं।
सीमा को परेशान करने लगे एटीएस के सवाल
सवाल उत्तर प्रदेश की पुलिस और ATS पूछ रही है। कुछ सवाल तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर कोई दूसरा भी सीमा के बारे में एक दम सच सच बता देगा। लेकिन कुछ ऐसे सवाल भी हैं जिनके जवाब देने में खुद सीमा हैदर का हलक सूख जाता है। और अगर पुलिस के सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो इन्हीं गला सुखाने वाले सवालों की तह में सीमा हैदर का वो सच सामने आ सकता है जिसकी तलाश पुलिस और एटीएस को है और जो रहस्य के पर्दे में छुपा हुआ है।
सचिन और सीमा की प्रेम कहानी का झोल
जबसे सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी सामने आई, बस तभी से हर दूसरे शख्स की जुबान में कुछ सवाल अटकने और खटकने लगते हैं। अटकन ये कि उन सवालों को अल्फाज और आवाज कैसे दी जाए? क्योंकि कई बातों का डर आदमी को रोके रखता है। लेकिन इस अटकन से पहले ही आदमी को सचिन और सीमा की प्रेम कहानी के झोल नज़र आने लगते हैं जिन पर अब पुलिसवाले और खुफिया एजेंसियां गौर करती दिखाई पड़ रही हैं। जबकि ये काम शायद उन्हें और पहले ही करना चाहिए था।
ADVERTISEMENT
मुस्कुराते मुस्कुराते चुप हो जाए
खैर देर आये दुरुस्त आये...इसी कहावत की तर्ज पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की एटीएस ने सीमा से अब तक कई घंटों की पूछताछ कर ली है। उसे कुछ सवालों के जवाब मिले। एटीएस ने कुछ सवालों के जवाब जो सोचे थे वो उसी तरह से ही मिल गए। और मजे की बात ये ही कि सीमा हैदर भी बेधड़क होकर सभी सवालों के सामने खड़ी और मुस्कुरा कर जवाब देती दिखाई दी, मगर कुछ सवालों ने सीमा हैदर को पहलू बदलने को मजबूर कर दिया।
एटीएस के सेफ हाउस में सीमा
अगर सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो इस वक्त सीमा हैदर एटीएस के सेफ हाउस में हैं। और अभी सवालों का सिलसिला थमा नहीं है। मगर कुछ सवाल जरूर अब सीमा को अखरने लगे हैं और वो बार बार पानी पीकर या सिर में दर्द होने की बात कहकर वक़्त चुराने की फिराक में दिखाई पड़ने लगी है। क्योंकि जो सीमा अभी तक मुस्कुरा मुस्कुराकर जवाब दे रही थी...और हर सवाल के बाद सचिन की तरफ देखने लगती थी, अब वहीं सीमा सवालों को सुनकर या तो सर झुका लेती है, या फिर हैरत भरी निगाहों से सवाल पूछने वाले को देखने लगती है या वो सिर झुकाकर अपने नाखूनों से नाखून को ही कुरेदने लगती है।
ADVERTISEMENT
खुफिया विभाग का मनोविज्ञान
खुफिया विभाग का मनोविज्ञान कहता है कि इस तरह की हरकत करने वाला अक्सर कुछ ऐसी बातों पर पर्दा रखने की कोशिश कर रहा होता है जो वो किसी को नहीं बताना चाहता लेकिन जब वही सच सवालों में झलकने लगता है तो वो हैरान हो जाता है, लिहाजा बचने के लिए वक्त चुराने में लग जाता है ताकि वो इस सवालों की गिरह से बच सके...और ये सब कुछ उसके दिमाग की उथल पुथल उसके हाव भाव में झलकने लगती है।
ADVERTISEMENT
हलक सुखाने वाले पांच सवाल
बहरहाल एटीएस ने कुछ ऐसे सवाल जरूर पूछ लिए हैं जिसने सीमा को सिर झुकाने को मजबूर किया है।
पाकिस्तान में तुम्हारे घर की माली हालत ज़्यादा बढ़ियां तो है नहीं, फिर इतने पैसों का इंतजाम कैसे किया?
नेपाल में काठमांडो में पशुपतिनाथ के मंदिर में शादी करने की बात कह रही है, लेकिन वहां का एक भी फोटो और वीडियो तुमने नहीं तैयार किया। जबकि मीडिया से बातचीत को लेकर हर तरह का वीडियो और तस्वीर तुमने बनाई, ऐसा क्यों?
क्या भारत में तुम्हारे और भी FRIEND हैं, क्योंकि फ्रेंड रिक्वेस्ट तो तुमने कई लोगों को भेजी थी? अगर हैं तो कहां कहां हैं?
पुलिस ने जब पकड़ा था और पूछताछ की थी और जब मीडिया से बात की तो दोनों बयानों में इतना फर्क कैसे?
तुमने ही बताया था कि तुम्हारा भाई पाकिस्तानी फौज का हिस्सा है, लेकिन तुम्हारे पास अपने भाई की एक भी तस्वीर नहीं?
तुमने पाकिस्तान के जो नंबर साझा किए उनमें से किसी भी नंबर पर बात क्यों नहीं हो पाती। उन पर कॉल क्यों नहीं जाती?
अब इन सवालों ने सीमा के होंठ और गला दोनों सुखा दिए हैं। और एटीएस मान रही है कि इन सवालों का जवाब देने पर सच काफी हद तक सामने आ जाएगा।
ADVERTISEMENT