Atiq Case : अतीक अहमद का मर्डर करने वाले आतंकी जैसे, पुलिस दूल्हे की बारात में आई थी क्या? ओवैसी ने किए सवाल?
AIMIM President Asaduddin Owaisi on Atiq Ahmed murder case : अतीक अहमद के हत्यारे आतंकी की श्रेणी में. जानिए क्या कहा ओवैसी ने.
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed : अतीक अहमद की हत्या करने वाले क्या आतंकी की तरह थे? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि AIMIM के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान आया है. ओवैसी ने कहा है कि अतीक अहमद के हत्यारे आतंकवादी हैं. वे टेरर सेल का हिस्सा हैं. नाथूराम गोडसे के नाजायज बच्चों ने अतीक और अशरफ को मार डाला. अभियुक्तों के खिलाफ कोई UAPA क्यों नहीं लगाया गया है.
बता दें कि 15 अप्रैल की रात में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये हत्या उस समय हुई थी जब दोनों को पुलिस रिमांड में मेडिकल चेकअप के लिए काल्विन अस्पताल लाया जा रहा था. मीडिया से बात करने के दौरान ही 3 बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दोनों की हत्या कर दी थी. जिस तरह से खाकी वर्दी और मीडिया के सामने बेरहमी और बेखौफ अंदाज में हत्या की गई उसे लेकर अब सांसद आसुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि ये आतंकी थे जिन्होंने इसे अंजाम दिया.
उनका कहना है कि तीनों के खिलाफ अन लॉफुल एक्टिविटी यानी UAPA के तहत मामला दर्ज होना चाहिए. इसके अलावा तेलंगाना से हैदराबाद सांसद ने सवाल उठाया है. ओवैसी ने कहा कि जो लोग जंजीरों में कैद थे उन्हें गोली मार दी गई. उन हत्यारों के पास पिस्टल कहां से आई. यूपी पुलिस को लेकर कहा कि पूरी घटना को देखकर ऐसा लगा कि पुलिस दूल्हे की बारात में आई थी.
ADVERTISEMENT