दर्दनाक हादसे में 4 Youtubers की मौत, अपने अनोखे अंदाज से इस टीम ने जीता था लाखों फॉलोअर्स का दिल

ADVERTISEMENT

दर्दनाक हादसे में 4 Youtubers की मौत, अपने अनोखे अंदाज से इस टीम ने जीता था लाखों फॉलोअर्स का दिल
social share
google news

Amroha: यूपी के अमरोहा में एक दर्दनाक हादसे में कार सवार चार Youtubers की मौत हो गई. ये चारों यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर (content creator) थे. बताया जाता है कि उनकी कार की एक बलेरो गाड़ी से आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें कार में बैठे चारों दोस्तों की मौत हो गई .हादसा इतना भयानक था कि उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा देर रात हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल पर हुआ

चार Youtubers की हुई मौत

रिपोर्ट के मुताबिक लकी चौधरी, सलमान, शाहरुख, शाहनवाज, जैद और दिलशाद रविवार शाम को कार से हसनपुर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे. होटल में जन्मदिन मनाने के बाद देर रात वो गजरौला के नवादा रोड स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक उनकी कार पुल के नजदीक दूसरी दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो गाड़ी से टकरा गई. हादसे के फौरन बाद पीछे से आ रही एक और गाड़ी ने टकरा कर रुकी गाड़ियों में टक्कर मार दी जिससे पहले से जख्मी पीड़ितों को और चोटें आईं. इस हादसे में कार सवार लकी चौधरी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई. कार में मौजूद जैद और दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गये और बोलेरो में सवार चार लोग भी घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले जाया गया

अमरोहा में दर्दनाक घटना। दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में लक्की, शाहरुख, सलमान, शाहनवाज की मौत। दोस्त का बर्थडे पार्टी मना कर वापस लौट रहे थे । यूट्यूब पर #Round2World_Official चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे। हसनपुर गजरौला मार्ग पर हुआ हादसा। @amrohapolice @Uppolice pic.twitter.com/x5yb3lHUDF
— Mohammed Mubarak (@mohdmubarak640) June 10, 2024

Round2World नाम के चैनल पर बनाते थे वीडियो

दिलशाद और जैद की हालत गंभीर होने की वजह से मेरठ रेफर कर दिया गया. हादसे में मारे गए चारों लड़के यूट्यूब पर Round2World नाम के Youtube चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे. इनके यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं और ये सभी काफी समय से वीडियो बना रहे हैं. स्कूल की यादें, क्सालरूम में शरारतें, घर की लड़ाई, गर्लफ्रेंड से लड़ाई , ये लड़के इन तमाम टॉपिक्स पर कॉमेडी वीडियो मिलकर बनाते थे. लोग अच्छी तादाद में इन  वीडियोज पर कमेंट भी करते थे. इस घटना के बाद इनके फॉलोअर्स को भी यकीन नहीं हो पा रहा कि एक ही झटके में आखिर पूरी टीम कैसे तबाह हो गई। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜