UP Crime News: कालेज के लिए निकले छात्र की हत्या, मांगी 10 लाख की फिरौती, प्लास्टिक बोरे में मिली अधजली लाश
Agra Murder Case: परिजनों ने बताया कि लव सुबह करीब 8 बजे कालेज जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश केआगरा में घर से कॉलेज केलिए निकले छात्र कीडेडबॉडी अधजली अवस्था में सड़क किनारे पड़ी मिली है। शवकीशिनाख्त फतेहपुर सीकरी के रहने वाले छात्र लवके तौर पर हुई है। डेडबॉडी एक बोरे में बंद मिली है। मृतक लव के शरीर पर चोट के निशान के देखकर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है।
माना जा रहा है कि लव की हत्या करने केबाद शव की पहचान मिटाने केलिए उसे जला दिया गया है। छात्र की हत्या के बाद परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि लव सुबह करीब 8 बजे कालेज जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। करीब साढ़े 11 बजे लव के पापा के पास फोन आया थाकि 10 लाख दे दो, नही तो तुम्हारे बेटे को मार देंगे। इसके बाद वो फोन बंद हो गया।
परिजनों नेपुलिस को सूचना दी। पुलिस पड़ताल में जुटी तो लव की अधजली लाश किरावली थाना क्षेत्र में नगला गोरई मार्ग पर पड़ी मिली। पुलिस ने फोन कर लव के परिजनों को वारदात की जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
घटना कीसूचना परपहुंची पुलिस नेशवकोपोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस टीम पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरी बार छात्र लव ने किन लोगों से मुलाकात की थी। किन लोगों से फोन पर लव की बात हुई थी। पुलिस टीम मामले की तह तक जाने के लिए सर्विलांस टीम की भी सहायता ले रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT