आगरा में लव मैरिज के 8 महीने बाद ही पति ने बीवी का किया बेरहमी से मर्डर, थाने में किया सरेंंडर
murder in Love Marriage : लव मैरिज के बाद पत्नी की हत्या. 8 महीने में कातिल बना पति.
ADVERTISEMENT
आगरा से अरविंद शर्मा की रिपोर्ट
Agra Crime News : उत्तर प्रदेश के आगरा में मर्डर की खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां लव मैरिज करने वाले एक पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.पत्नी की हत्या करने के बाद पति खुद ही थाने जाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी का नाम प्रवीण है. प्रवीण और नैना पहले एक दूसरे से प्रेम करते थे. प्रेम के रिश्ते में बंधने के बाद दोनों ने शादी के रिश्ते में बंधने का निर्णय लिया था. प्रवीण की शादी नवंबर 2022 में नैना के साथ हुई थी. यानी करीब 8 महीने ही दोनों की लव मैरिज को अभी हुए थे. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से पति पत्नी के रिश्ते में खटास आने लगी और रोज रोज दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होने लगे थे.
रात में पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
Murder News : देर रात पति पत्नी में किसी बात पर गहरा विवाद हुआ था. नैना की मां का आरोप है कि उसके दामाद प्रदीप ने चाकू से गला काटकर उनकी बेटी नैना की हत्या कर दी. पुलिस उपायुक्त (DCP) शहर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. नैना की मां ने पति प्रवीण और जेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नैना की मां का आरोप है कि प्रवीण ने उनकी बेटी की अश्लील तस्वीरें खींच रखी थी. उन्हें दिखाकर वह उनकी बेटी को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था. जबकि नैना के जेठ पर भी नैना की मां ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. नैना की मां का आरोप है कि जेठानी भी नैना के साथ मारपीट करती थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद ही नैना के कत्ल की सही वजह साफ हो पाएगी.
ADVERTISEMENT