सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक
जिले में शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
UP Accident News: यूपी के बलरामपुर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक वाक्या हुआ। यहां सड़क दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। सीएम योगी ने इस घटना पर शोक जताया है। साथ-साथ आर्थिक सहायता की भी घोषणा की है।
पुलिस के मुताबिक, ये घटना श्रीदत्तगंज थाना अंतर्गत विशंभरपुर गांव के पास हुई। सोनू शाह (28) अपनी पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार शाम को अपने गांव के लिए निकले थे। शनिवार सुबह विशंभरपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गई जिसमें सोनू समेत परिवार के छल लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में शाह, उनकी पत्नी सुजावती (25), उनके दो बच्चों रुचिका (छह) और दिव्यांशु (चार), शाह के भाई रवि (18) और बहन खुशी (13) शामिल है।
इस सिलसिले में पुलिस जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे यहां पहुंच गए हैं।
ADVERTISEMENT
इनपुट- पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT