सरेआम गुंडागर्दी! यूपी के अलीगढ़ में दबंगों ने फाड़े ग्राम प्रधान की बेटी के कपड़े
सरेआम गुंडागर्दी! यूपी के अलीगढ़ में दबंगों ने फाड़े ग्राम प्रधान की बेटी के कपड़े unsocial elements misbehaved with girl
ADVERTISEMENT
यूपी के अलीगढ़ में एक युवती अपने पिता की मिठाई की दुकान में बैठी हुई थी, वो पिता जो ना सिर्फ इस दुकान का मालिक है बल्कि उस गांव का प्रधान भी है। उसी की दुकान में सरेआम दिन दहाड़े कुछ दबंग घुसते हैं और युवती के साथ मारपीट और बदसलूकी करते हैं। इतना ही नहीं दबंगों ने सरेआम सबके सामने युवती के कपड़े भी फाड़ दिए। और यूपी की पुलिस का हाल देखिए कि खबर लिखे जाने तक इस बारे में उसने मुकदमा तक नहीं दर्ज किया है।
ये वारदात 13 मार्च को अलीगढ़ के लोधा ब्लाक में हुई, जहां ग्राम प्रधान की बेटी के साथ गांव के ही दबंगों ने छेड़खानी और मारपीट की, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रधान की बेटी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
आरोप है कि चुनावी रंजिश की वजह से गांव के दबंग आए और उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बेटी ने विरोध किया तो उसे ही पीटना शुरु कर दिया, साथ ही सरेआम कपड़े फाड़ उसे बेईज्जत किया। बीचबचाव में आए परिवार के दूसरे लोगों को भी पीट दिया। इसके बाद दुकान में तोड़फोड़ करते हुए कैश लेकर फरार हो गए। आरोप है कि उन दबंगों ने पुलिस के साथ सांठगांठ कर ली है, जिसकी वजह से पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं कर रही है।
ADVERTISEMENT